india vs australia: michael vaughan said Australia will beat India in all formats, sanjay manjrekar said Would love to bring Deepak Chahar in ODIs | माइकल वॉन ने कहा- तीनों फॉर्मेट में जीतेंगे कंगारू; मांजरेकर बोले- दीपक चाहर वनडे में घातक साबित हो सकते हैं

  • Hindi News
  • Sports
  • India Vs Australia: Michael Vaughan Said Australia Will Beat India In All Formats, Sanjay Manjrekar Said Would Love To Bring Deepak Chahar In ODIs

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मांजरेकर ने कहा कि दीपक चाहर शुरुआती ओवर्स में नए बॉल से स्विंग कराते है और घातक साबित हो सकते हैं। – फाइल फोटो

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में जीत हासिल करेगी। वॉन ने कहा कि भारत के पास 6वां बॉलिंग ऑप्शन नहीं है और टीम की बॉडी लेंग्वेज भी डिफेंसिव है। वहीं, पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि तेज गेंदबाज दीपक चाहर वनडे में घातक साबित हो सकते हैं।

भारत की फील्डिंग बेहद खराब

वॉन ने ट्वीट कर कहा, ‘भारतीय टीम काफी कमजोर दिख रही है। वे मैच में 50 ओवर फेंकने में ज्यादा समय ले रहे हैं। फील्डिंग बेहद ही निराशाजनक है। टीम में सिर्फ 5 बॉलिंग ऑप्शन हैं। उनके पास कोई ऑल-राउंडर नहीं है। उनके पांचों बॉलर्स भी फॉर्म में नहीं हैं।’

भारतीय टीम सभी फॉर्मेट में हारेगी

वॉन ने कहा, ‘सीरीज कौन जीतेगा, ये कहना जल्दबाजी होगी, पर मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को सभी फॉर्मेट में बड़े अंतर से हराएगी।’

भारत का कोई भी बल्लेबाज एक ओवर नहीं फेंक सकता

वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि ये भारत के लिए चिंता की बात है कि उनका कोई भी बैट्समैन एक ओवर भी बॉल नहीं डाल सकता है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे ऑप्शन हैं।

दीपक चाहर को वनडे में देखना चाहते हैं मांजरेकर

मांजरेकर ने ट्वीट में लिखा, ‘भारत को एक ऐसे बैट्समैन की जरूरत है जो मैच में 3-4 ओवर डाल सके।’ मांजरेकर ने कहा है कि वे दीपक चाहर को वनडे टीम में खेलते देखना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ‘दीपक भुवनेश्वर कुमार की तरह हैं। वे शुरुआती ओवर्स में नए बॉल से स्विंग कराते है। वे जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ बेहद घातक साबित हो सकते हैं।’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दंपति और उनकी नाबालिग बेटी की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Sun Nov 29 , 2020
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के एक गांव में आज सुबह एक दंपति और उनकी नाबालिग पुत्री की कथित तौर पर धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह सूचना प्रदान की है। उनकी माने तो दंपति का छह साल का बेटा इस हमले में जख्मी हो गया। पुलिस यह […]

You May Like