- Hindi News
- Sports
- India Vs Australia: Michael Vaughan Said Australia Will Beat India In All Formats, Sanjay Manjrekar Said Would Love To Bring Deepak Chahar In ODIs
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मांजरेकर ने कहा कि दीपक चाहर शुरुआती ओवर्स में नए बॉल से स्विंग कराते है और घातक साबित हो सकते हैं। – फाइल फोटो
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में जीत हासिल करेगी। वॉन ने कहा कि भारत के पास 6वां बॉलिंग ऑप्शन नहीं है और टीम की बॉडी लेंग्वेज भी डिफेंसिव है। वहीं, पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि तेज गेंदबाज दीपक चाहर वनडे में घातक साबित हो सकते हैं।
Early call … I think Australia will beat India this tour in all formats convincingly … #AUSvIND
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 27, 2020
भारत की फील्डिंग बेहद खराब
वॉन ने ट्वीट कर कहा, ‘भारतीय टीम काफी कमजोर दिख रही है। वे मैच में 50 ओवर फेंकने में ज्यादा समय ले रहे हैं। फील्डिंग बेहद ही निराशाजनक है। टीम में सिर्फ 5 बॉलिंग ऑप्शन हैं। उनके पास कोई ऑल-राउंडर नहीं है। उनके पांचों बॉलर्स भी फॉर्म में नहीं हैं।’
India’s over rate is appalling … !!! Body language defensive … fielding is my standard (shocking) … Bowling ordinary !!! Aussies on the other hand have been outstanding … Long tour for India me thinks … #AUSvIND @FoxCricket @cricbuzz !!!
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 27, 2020
भारतीय टीम सभी फॉर्मेट में हारेगी
वॉन ने कहा, ‘सीरीज कौन जीतेगा, ये कहना जल्दबाजी होगी, पर मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को सभी फॉर्मेट में बड़े अंतर से हराएगी।’
This Indian ODI team is to old school for me …. Just 5 bowling options & the batting isn’t deep enough !!! #AUSvsIND
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 27, 2020
भारत का कोई भी बल्लेबाज एक ओवर नहीं फेंक सकता
वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि ये भारत के लिए चिंता की बात है कि उनका कोई भी बैट्समैन एक ओवर भी बॉल नहीं डाल सकता है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे ऑप्शन हैं।
Well said. That’s why need pure batsmen who can bowl 3/4 overs. Big concern for India that nine of their batsmen can bowl a single over. Aus have Stoinis and Maxwell. https://t.co/gG4rRawHZX
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) November 28, 2020
दीपक चाहर को वनडे में देखना चाहते हैं मांजरेकर
मांजरेकर ने ट्वीट में लिखा, ‘भारत को एक ऐसे बैट्समैन की जरूरत है जो मैच में 3-4 ओवर डाल सके।’ मांजरेकर ने कहा है कि वे दीपक चाहर को वनडे टीम में खेलते देखना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ‘दीपक भुवनेश्वर कुमार की तरह हैं। वे शुरुआती ओवर्स में नए बॉल से स्विंग कराते है। वे जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ बेहद घातक साबित हो सकते हैं।’
Would love to bring Deepak Chahar in the mix for ODIs. Will give a Bhuvi flavour to the seam attack. And Kuldeep must play ODIs. Wicket taker! https://t.co/Pqyz2bAoIY
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) November 28, 2020