दंपति और उनकी नाबालिग बेटी की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के एक गांव में आज सुबह एक दंपति और उनकी नाबालिग पुत्री की कथित तौर पर धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह सूचना प्रदान की है। उनकी माने तो दंपति का छह साल का बेटा इस हमले में जख्मी हो गया।

पुलिस यह यह मालुम करने का प्रयास कर रही है कि अपराध किसी एक व्यक्ति ने किया है या फिर इसे अनेक लोगों ने मिलकर इसे अंजाम दिया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक यह वारदात पैथन शहर से करीब चार किलोमीटर दूर ओल्ड कवसान गांव में रात एक बजे से सवेरे के 4 बजे के मध्य हुई।

पैथन पुलिस थाने के अधिकारी की माने तो, ”परिवार के चार सदस्यों पर धारदार हथियारों से धावा बोला गया। हमले में राजू निवारे, उनकी पत्नी अश्विनी निवारे एवं उनकी पुत्री स्याली की मृत्यु हो गई ।

उन्होंने बताया कि, ”हमले में दंपति के पुत्र सोहम को चोटें आईं हैं और औरंगाबाद के एक अस्पताल में उसका उपचार जारी है।’ उन्होंने कहा कि यह चोरी का मामला नहीं लगता। मामले की छानबीन जारी है। 

यह खबर भी पढ़े: कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर, भारत में तैयार होगी स्पुतनिक वी की 10 करोड़ खुराक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मर गई मां की ममता/ मां ने 7, 4 व 3 साल व चार महीने की मासूम बच्चियों को उतारा मौत के घाट, फिर सुबह से खून लथपथ तड़पती मिली महिला

Sun Nov 29 , 2020
चंडीगढ़। हरियाणा के मेवात जिले में दिल दहलाने देने वाली वारदात सामने आई है। यहां के गांव पिपरौली में 4 बच्चियों के साथ एक महिला का चाकू से गर्दन रेत दी गई। चारों मासूम बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई इसके बाद खुदकुशी के इरादे से उसने अपना […]