अज्ञात चोरों ने मकान के ताले तोड़कर चुराई हजारों की नकदी

फतेहाबाद। अज्ञात चोरों ने गत दिवस टोहाना की नवदुर्गा कालोनी स्थित एक मकान के ताले तोड़कर वहां से हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली। इस बारे मकान मालिक द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में नवदुर्गा कालोनी, वार्ड नं. 12 निवासी सोनू गोयल ने कहा है कि गत दिवस शाम को वह दुकान पर था जबकि उसके बच्चे ट्यूशन गए हुए थे। उसकी पत्नी मकान को ताला लगाकर जैन स्थानक चली गई। पीछे से अज्ञात चोर मकान की दीवार फांदकर अंदर जा घुसा और ताला तोड़कर कमरे की अलमारी में रखे 41500 रुपये चोरी कर लिए। इसी दौरान उसकी पत्नी भी घर आ गई और मकान के अंदर जाकर देखा कि मकान के ताले टूटे हुए थे। इसी दौरान जब वह बाहर आई तो उसने देखा कि एक युवक छत के रास्ते कूदकर भाग रहा था। इस पर उसने शोक मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठे हो गए लेकिन चोर वहां से भागने में सफल रहा। यह घटना पड़ोस में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह खबर भी पढ़े: जम्मू: एक बार फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने चलाया तलाशी अभियान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

indian youth proposed in a live match the australian lady said yes all rounder maxwell also clapped happily on the field | भारतीय लड़के ने ऑस्ट्रेलिया की लड़की को प्रपोज किया, लड़की ने गले लगाकर रिंग पहनी

Sun Nov 29 , 2020
Hindi News Sports Cricket Indian Youth Proposed In A Live Match The Australian Lady Said Yes All Rounder Maxwell Also Clapped Happily On The Field Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप सिडनी7 मिनट पहले कॉपी लिंक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे के […]