फतेहाबाद। अज्ञात चोरों ने गत दिवस टोहाना की नवदुर्गा कालोनी स्थित एक मकान के ताले तोड़कर वहां से हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली। इस बारे मकान मालिक द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में नवदुर्गा कालोनी, वार्ड नं. 12 निवासी सोनू गोयल ने कहा है कि गत दिवस शाम को वह दुकान पर था जबकि उसके बच्चे ट्यूशन गए हुए थे। उसकी पत्नी मकान को ताला लगाकर जैन स्थानक चली गई। पीछे से अज्ञात चोर मकान की दीवार फांदकर अंदर जा घुसा और ताला तोड़कर कमरे की अलमारी में रखे 41500 रुपये चोरी कर लिए। इसी दौरान उसकी पत्नी भी घर आ गई और मकान के अंदर जाकर देखा कि मकान के ताले टूटे हुए थे। इसी दौरान जब वह बाहर आई तो उसने देखा कि एक युवक छत के रास्ते कूदकर भाग रहा था। इस पर उसने शोक मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठे हो गए लेकिन चोर वहां से भागने में सफल रहा। यह घटना पड़ोस में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह खबर भी पढ़े: जम्मू: एक बार फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने चलाया तलाशी अभियान