Olympic-bound athletes will be given priority when COVID-19 vaccine is available: Rijiju | खेल मंत्री बोले- कोरोना वैक्सीन आने पर ओलिंपिक खेलने वाले खिलाड़ियों को प्राथमिकता देंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Olympic bound Athletes Will Be Given Priority When COVID 19 Vaccine Is Available: Rijiju

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

किरण रिजिजू ने कहा कि लॉकडाउन अब पूरा हो चुका है। ऐसे हमें अब देश में और स्पोर्टिंग एक्टिविटी की शुरुआत करनी चाहिए।

  • खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि भारत में होने वाले इंटरनेशनल इवेंट में क्वारैंटाइन नियमों में ढील दी जाएगी
  • भारत टोक्यो में अगले साल होने वाले ओलिंपिक के लिए अब तक सबसे बड़ा दल भेजेगा

ओलिंपिक में लेने वाले ओलिंपियंस के लिए अच्छी खबर है। खेल मंत्री किरण रिजिजू ने रविवार को कहा कि कोरोना की वैक्सीन आने पर ओलिंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और स्टाफ को प्राथमिकता दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि भारत इस बार ओलिंपिक के लिए अब तक सबसे बड़ा दल भेजने की तैयारी कर रहा है। अगले साल ओलिंपिक टोक्यो में 13 जुलाई से 8 अगस्त के बीच आयोजित किया जाना है।

उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलिंपिक हो या फिर भी कोई बड़ा इवेंट टाइम बाउंड होता है। ऐसे में हमारी प्राथमिकता होगी कि हम इससे जुड़े लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराएं। हम इसके लिए हेल्थ मिनिस्ट्री से बात कर रहे हैं।

देश में नेशनल और इंटरनेशनल इवेंट्स हों
दिल्ली में आयोजित हाफ मैराथन के फ्लैग ऑफ के दौरान मंत्री ने कहा, ‘ देश में जल्द ही ओलिंपिक क्वालिफिकेशन शुरू होने वाले हैं। ऐसे में मैं चाहता हूं कि आने वाले वक्त में और भी नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट्स कराए जाएं। हां! उस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल और सुरक्षा के उपायों का सख्ती से पालन भी कराना होगा।

उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन और इंडियन ओलिंपिक असोसिएशन को भारत ने नेशनल और इंटरनेशनल इवेंट के लिए प्लान बनाने को बोला है। उन्हें हमारा पूरा समर्थन रहेगा।

हेल्थ मिनिस्ट्री का पूरा सपोर्ट
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन पूरा हो चुका है। हमें अब स्पोर्टिंग इवेंट की शुरुआत करनी चाहिए। दिल्ली हाफ मैराथन एक महत्वपूर्ण इंटरनेशनल इवेंट बन चुका है। दिल्ली सरकार और हेल्थ मिनिस्ट्री के सपोर्ट से इसका आयोजन किया जा सका। हम इस इवेंट और अन्य स्पोर्टिंग इवेंट को पूरी तरह से बैक कर रहे हैं।

क्वारैंटाइन नियमों में ढील दी जाएगी
खेल मंत्री ने कहा कि भारत में होने वाले इंटरनेशनल इवेंट में क्वारैंटाइन नियमों में ढील दी जाएगी। नियमों को तोड़े बिना और नॉर्म्स को फॉलो करते हुए हम ऐसा करने जा रहे हैं। हम खिलाड़ियों को और भी सुविधाएं देंगे।

उन्होंने कहा कि अगर को इंटरनेशनल प्लेयर 14 दिन तक क्वारैंटाइन रहता है, तो ऐसे में ऑर्गनाइजर्स के लिए टूर्नामेंट का आयोजन कराना मुश्किल हो जाता है। अगर आप 14 दिन के लिए खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन करेंगे, तो कोई भी भारत नहीं आना चाहेगा। हमें इन चीजों को मैनेज करना होगा, ताकि हम देश आने वाले इंटरनेशनल एथलीट और भारतीय खिलाड़ियों का सपोर्ट कर सके।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

DGR, Punjab Sarkari Naukri | DGR Naukri SSM,SM,AM and TM Posts Recruitment 2020: 322 Vacancies For SSM,SM,AM and TM Posts, Directorate of Governance Reforms notification for details like eligibility, how to apply | DGR, पंजाब ने विभिन्न विभागों में 322 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 15 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं कैंडिडेट्स

Sun Nov 29 , 2020
Hindi News Career DGR, Punjab Sarkari Naukri | DGR Naukri SSM,SM,AM And TM Posts Recruitment 2020: 322 Vacancies For SSM,SM,AM And TM Posts, Directorate Of Governance Reforms Notification For Details Like Eligibility, How To Apply Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 23 […]

You May Like