Najeeb Tarakai Death News Update | Afghanistan Cricketer Opener Najeeb Tarakai Passes Away After Road Accident | अफगानिस्तान के लिए 1 वनडे और 12 टी-20 खेलने वाले ओपनर नजीब ताराकाई का निधन; शनिवार को एक्सीडेंट में घायल हुए थे

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Najeeb Tarakai Death News Update | Afghanistan Cricketer Opener Najeeb Tarakai Passes Away After Road Accident

काबुल8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नजीब ने 12 टी-20 और एक वनडे खेला। 2014 में टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट कॅरियर का आगाज किया था। शनिवार को उनका एक्सीडेंट हुआ था। मंगलवार को आखिरी सांस ली। (फाइल)

  • 29 साल के नजीब का शनिवार को नांगरहार में एक्सीडेंट हुआ था, उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी
  • नजीब दाएं हाथ के आक्रामक ओपनर होने के साथ उपयोगी ऑफ स्पिनर भी थे

शनिवार को एक रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए अफगानिस्तान के ओपनर नजीब ताराकाई मंगलवार को जिंदगी की जंग हार गए। काबुल के एक अस्पताल में नजीब ने मंगलवार को आखिरी सांस ली। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी।

29 साल के नजीब आक्रामक बल्लेबाज थे। यही वजह है कि उन्हें टी-20 क्रिकेट में पहले मौका दिया गया। इसके बाद वे वनडे क्रिकेट भी खेले। उन्होंने एकमात्र वनडे में पांच रन बनाए थे। 12 टी-20 में कुल 258 रन बनाए।

नजीब का शनिवार को एक्सीडेंट हुआ था। उन्हें काबुल के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। इसके बाद से इस क्रिकेटर की हालत गंभीर बनी हुई थी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अफसर नजीब को देखने हॉस्पिटल पहुंचे थे।

नजीब का शनिवार को एक्सीडेंट हुआ था। उन्हें काबुल के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। इसके बाद से इस क्रिकेटर की हालत गंभीर बनी हुई थी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अफसर नजीब को देखने हॉस्पिटल पहुंचे थे।

आईसीसी ने भी ट्वीट किया
आईसीसी ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर नजीब को श्रद्धांजलि दी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने शनिवार को जानकारी दी थी कि नजीब नांगरहर प्रांत में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए काबुल लाया गया था। मंगलवार को इलाज के दौरान नजीब की मौत हो गई। नजीब की एक सर्जरी भी की गई थी, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

ऑफ स्पिनर भी थे
नजीब आक्रामक ओपनर होने के साथ ही उपयोगी ऑफ स्पिनर थे। अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम इस प्लेयर को काफी देर से मौका दिया गया। उन्होंने 12 टी-20 और एक वनडे खेला। 2014 में टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट कॅरियर का आगाज किया था। मार्च 2017 में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 90 रन की शानदार पारी खेली। इस इनिंग की काफी तारीफ हुई क्योंकि उस विकेट पर काफी बाउंस और स्विंग था। सितंबर 2019 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी-20 खेला था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

In a first, Amazon's Great Indian Festival sale to be 'month-long' this year starting October 17

Tue Oct 6 , 2020
The sale would begin 24 hours early for Amazon Prime members. Days after Walmart-owned Flipkart announced dates for its Big Billion Days festive sale, Amazon India on Tuesday came out with the date for its annual mega sale event Great Indian Festival Sale. The sale would go live on October […]

You May Like