नवादा। नवादा जिले के राजौली थाना क्षेत्र के जोगियामारण पंचायत के खुशियाली भीत्ता गांव में रविवार को रास्ता के विवाद को लेकर चचेरे भाईयों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें 7 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही एसआई राकेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे,तब तक कई लोग खून से लथपथ हो चुके थे। आनन-फानन में पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया। विजय यादव और सुनील यादव दोनों चचेरे भाई हैं और रास्ते के विवाद को लेकर इन दोनों के बीच मारपीट हुई है। घायलों के परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: जम्मू: एक बार फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने चलाया तलाशी अभियान