ओडिशा से ला रहे 17 बोरी धान व 01 बोरी मक्का सहित 05 पकड़ाए

कोंडागांव। जिले के पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमों द्वारा ओडिशा राज्य के सरहदी इलाके में स्थित थाना माकड़ी क्षेत्र के ग्राम छिनारी और चौकी बांसकोट क्षेत्र के ग्राम मारंगपुरी में अवैध तरीके से धान और मक्का का मोटरसाइकिल और ऑटो से परिवहन कर रहे आरोपितों को ऑटो को 12 बोरी अवैध धान एवं 03 मोटरसाइकिल में 05 बोरा धान और 01 बोरा मक्का सहित 05 को पकड़ा गया है।

छत्तीसगढ़ में 01 दिसम्बर से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू होने वाली है, जिसके लिए प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है। वहीं पड़ोसी राज्य से धान और मक्का लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश करने वालों पर नकेल कसने के लिए कोंडागांव पुलिस और राजस्व की टीमों का गठन भी कर दिया गया है। एसपी कोंडागांव सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर  रविवार को थाना माकड़ी के ग्राम छिनारी में थाना प्रभारी सोन सिंह सोरी और अन्य थाना स्टाफ के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर ओडिशा का धान छत्तीसगढ़ में खपाने एक ऑटो में धान की बोरियां भरकर परिवहन कर रहे 12 बोरी अवैध धान जप्त किया है, वहीं चौकी बांसकोट केग्राम मारंगपुरी में चौकी प्रभारी एसआई प्रमोद कतलम और तहसीलदार एचएस नायक के नेतृत्व में ओडिशा से चोरी छिपे लाए जा रहे 03 मोटरसाइकिल में 05 बोरा धान और 01 बोरा मक्का जप्त किया गया है।

दोनो मामलों में आरोपियों के द्वारा मुख्य सड़क का इस्तेमाल नही करके चोरी छिपे धान लाने का प्रयास किया जा रहा था। जिसके लिए ट्रेक्टर या अन्य बड़े वाहन का इस्तेमाल न करके मोटरसाइकिल और ऑटो जैसे छोटे वाहन का सहारा लिया जा रहा था। कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने इन मामलों को संज्ञान में लेते हुए पड़ोसी राज्य से सटे सरहदी ग्रामों में गश्त बढ़ाने और अवैध धान परिवहन पर अंकुश लगाने अतिरिक्त नाकेबंदियों और पेट्रोलिंग हेतु अपनी टीम को पाबंद कर दिया है। साथ ही कोंडागांव पुलिस द्वारा सरहदी क्षेत्र के ग्रामीणों से यह अपील की है कि धान या अन्य किसीअनाज के अवैध परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल स्थानीय थाना प्रभारी,तहसीलदार या प्रशासन को इस बाबत गठित लोकल टीम से सम्पर्क कर अवैध धान के परिवहन को रोकने में सहयोग करें।

यह खबर भी पढ़े: राष्ट्रीय लोकदल ने भी किसान आंदोलन के समर्थन में भरी हुंकार, कहा- किसान मांग रहा है अपना हक

यह खबर भी पढ़े: दिल्ली कूच : अमित शाह के प्रस्ताव को किसानों ने ठुकराया, नहीं जाएंगे दिल्ली



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

20 लाख की स्मैक बरामद, एक मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

Sun Nov 29 , 2020
शाहजहांपुर। तिलहर पुलिस ने रविवार सुबह 20 लाख की स्मैक बरामद करते हुए एक मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा गौतम ने बताया कि तिलहर पुलिस टीम ने रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे तिलहर नगर पालिक मैरिज लॉन के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति […]