फर्जी दस्तावेज बनाकर जमानत लेने वाला आरोपित गिरफ्तार

मीरजापुर। कटरा कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को फर्जी दस्तावेज बनाकर जमानत लेने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय के निर्देश पर पुलिस मामला दर्ज पड़ताल में जुटी थी।

कटरा कोतवाल रमेश यादव ने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट के न्यायालय में आठ जून 2020 वाद संख्या 475 वर्ष 2020 राज्य बनाम धीरज कुमार जायसवाल आदि धारा 151, 107, 116 का वाद विचाराधीन है। इसमें सह-अभियुक्त कटरा कोतवाली के संगमोहाल निवासी नागेन्द्र कुमार जायसवाल की ओर से फर्जी कूटरचित कागजात व दस्तावेज तैयार कर बतौर जमानतदार तेलियागंज निवासी अमरनाथ सेठ के सहयोग से एक फर्जी कूटरचित कागजात 50 हजार रुपये का न्यायालय में दाखिल कर जमानत में लाभ लिया गया। 

मामले संज्ञान में आने पर न्यायालय की ओर से कटरा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। कोतवाल ने अभियुक्त नागेंद्र के विरुद्ध 20 अगस्त मामला दर्ज कर किया था। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी थी। प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने अभियुक्त नागेंद्र को उसके घर से धर दबोचा।

यह खबर भी पढ़े: कंगना मामले में संजय राऊत पर भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए : रामदास आठवले

यह खबर भी पढ़े: बीएमसी ने कंगना रनौत के बाद अब फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को भेजा नोटिस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Investor wealth rises by Rs 2.20 lakh crore on market rally

Thu Sep 10 , 2020
NEW DELHI: Investor wealth zoomed by Rs 2,20,928.11 crore on Thursday, driven by a rally in the equity market which bounced back after two days of decline. The 30-share BSE sensex soared 646.40 points or 1.69 per cent to close at 38,840.32. Following the upbeat sentiment, the market capitalisation of […]