पटना। बिहार की राजधानी पटना में बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां फुलवारी शरीफ में मंगलवार रात करीब 8:30 बजे 20 के संख्या में कार सवार बदमाशों ने 22 साल की युवती को नोहसा में अपार्टमेंट के पीछे वाले एक घर में घुसकर हथियार के बल पर अपहरण कर ले भागे। घरवालों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बदमाशों को खदेड़ा तो फायरिंग करते हुए फरार हो गये। हथियारबंद बदमाशों द्वारा घर में घुसकर दुस्साहस का परिचय देते हुए युवती का अपहरण कर लिये जाने की वारदात से इलाके में तनाव है।
बताया जा रहा हैं अपहरण का आरोप लड़की के पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद फिरोज उर्फ अफरोज पर लगाया गया है। पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में कार सवार बदमाशों के भागने की तस्वीरें मिली है।
जानकारी के अनुसार थानेदार आर रहमान ने बताया कि बंदूक के बल पर बदमाशों ने एक युवती का अपहरण कर लिया है। युवती के घर के बगल में ही आरोपित फिरोज का घर बन रहा है जो मूल रूप से सहरसा का रहने वाला बताया जा रहा है।
कुछ दिन पहले पड़ोसी से हुआ था झगड़ा
छानबीन में पता चला है कि युवती फिरोज के घर में पढ़ाने जाया करती थी। नोसा पंचायत के बगीचा के पास अपार्टमेंट के पीछे वाली गली में रहने वाले लाल मोहम्मद के घर पड़ोस में नया मकान बना रहने वाला फिरोज अपने दर्जन भर से अधिक बदमाश साथियों के साथ आ धमका।
आने के बाद उनकी बेटी को घर से हथियार के बल पर खींचकर ले जाने लगे परिवार वालों ने विरोध किया तो बंदूक का भय दिखाकर युवती को अगवा कर कार में बैठा लिया।
बताया जाता है कि जिस युवती का अपहरण हुआ उसका और उसके पड़ोसी फिरोज में कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
चर्चा यह भी है कि युवती के भाई मो राजा और फिरोज में दोस्ती थी लेकिन कुछ दिनों से मनमुटाव हो गया था।
पुलिस प्रेम प्रसंग समेत कई पहलुओं पर जांच कर रही है। देर रात तक युवती के घर पुलिस घर वालों को समझाने बुझाने में और आश्वासन देने में लगी थी।
यह खबर भी पढ़े: प्रयागराज में बड़ा हादसा: इफको में आधी रात अमोनिया गैस का रिसाव, दो अफसरों की मौत, दो दर्जन कर्मचारी की हालत नाजुक