घर में घुस कर पुलिस कर्मी की पत्नी व उसके दो पुत्रों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नवादा। जिले के रजौली थाने के प्राण चक गांव के विनोबा नगर टोली में रविवार की रात्रि अपराधियों ने पटना के यातायात पुलिस में पदस्थापित आरक्षी शिवनारायण चौधरी की पत्नी 35 वर्षीय लाछुओ देवी उनके पुत्र 10 वर्षीय राजीव कुमार व 8 वर्षीय राजकुमार की गला घोट कर हत्या कर दी। लाचू देवी के मुंह से रक्त निकलने के निशान स्पष्ट दिखाई पड़ रहे हैं।

मृतक की बहन प्रतिमा देवी ने बताया कि उन्हें रजौली में ग्रामीणों ने फोन से उनके बहन के घर हत्या की सूचना दी ।जब अपनी बहन का घर पहुंचे तो देखा कि कमरे में ही एक ही बिस्तर पर तीनों की लाश पड़ी है। सभी के गले में कपड़े का फंदा लगा है ।लेकिन कोई भी झूलता हुआ नजर नहीं आया । घर चारदीवारी के बीच है। प्रतिमा देवी का कहना है कि अपराधियों ने घर में घुसकर तीनों की हत्या कर दी है ।इस मामले में पुलिस की बोलती बंद है ।

पुलिस के आला अधिकारी जांच के बाद ही कुछ बताने की बात कह रहे हैं। ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है कि मृत परिवार खुशहाली का जीवन जीती थी। आत्महत्या का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता ।इस तरह अपराधियों ने तीनों की गला घोट कर हत्या कर दी ।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कही है ।लेकिन स्थिति से साफ जाहिर है कि एक सनसनीखेज हत्याकांड है ।जिससे अपराधियों ने रविवार की रात को अंजाम दिया है ।इस कदर की हत्याकांड में पुलिस की बोलती बंद कर दी है।

एसडीपीओ तो फोन उठाने की भी हिम्मत नहीं कर रहे हैं। राजौली के एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के कारणों का पता लगाया जा सकेगा ।संभव है इस कदर की घटना आत्महत्या भी हो सकती है।लेकिन पोस्टमार्टम के बाद चिकित्सकों से विमर्श कर ही इस विषय में कुछ बताया जा सकता है। पुलिस ने स्वान दस्ते के साथ ही इस घटना की जांच फॉरेंसिक टीम से भी करने की बात कही है। 

यह खबर भी पढ़े: शैक्षणिक संस्थानों को लेकर नई गाइडलाइन जारी, जानिए कब तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग

यह खबर भी पढ़े: राजस्थान में कोरोना का कहर: कंटेनमेंट जोन में लगेगा लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू के दायरे में पांच नए जिले शामिल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

David Warner Injury, India Vs Australia Update; Pat Cummins Rested | चोटिल वॉर्नर वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर, वर्क लोड के कारण कमिंस को आराम दिया

Mon Nov 30 , 2020
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप कैनबराएक घंटा पहले कॉपी लिंक डेविड वॉर्नर दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और मेडिकल स्टॉफ ग्राउंड से बाहर ले जाता हुआ। भारत के खिलाफ 3 वनडे की […]