मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ चौकी अंतर्गत एक गांव की युवती को उसके ही पड़ोस के रहने वाले दो युवकों ने बहला-फुसलाकर राजगढ़-चुनार मार्ग पर इंदिरा नगर के समीप जंगल में ले जाकर पत्थर से कुचलकर हत्या करने का प्रयास किया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। मामले में पुलिस ने दो युवको को पकड़ा जबकि मुख्य आरोपी फरार है। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए युवती को मंडली चिकित्सालय रेफर कर दिया है।
राजगढ़ चैकी क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की युवती शनिवार की सुबह खाना खाने के बाद दो युव़कों के बुलाने पर अपनी मां से पड़ोस में रहने वाले मामा के घर जाने की बात कह कर घर से निकल पड़ी। घर से जाने के लगभग दो घंटे बाद गंभीर घायल अवस्था में युवती चुनार-राजगढ़ मार्ग पर इंदिरा नगर के जंगल में पाई गई। गम्भीर अवस्था में घायल युवती को पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचाया।
चिकित्सक ने बताया कि युवती के साथ छेड़छाड़ की गई है। उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए। प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों ने उसे मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है। आरोपित के भाई वह साथी को गिरतार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपित फरार है। बताया कि युवती के साथ ऐसा क्यों किया गया, युवती का युवक से क्या सम्बन्ध है जिसकी जांच की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा जरीन खान का VIDEO, क्या आपने देखा?
यह खबर भी पढ़े: कंगना रनौत ने खोले बॉलीवुड के ड्रग रैकेट के गहरे राज, बोलीं- इन सितारों की पत्नियां करती हैं पार्टीज