राजगढ़। जिले के लीमाचौहान थाना क्षेत्र के ग्राम कूपा में रहने वाली 25 वर्षीय महिला ने गांव के ही युवक पर घर में घुसकर दरवाजा की कुंदी लगाकर छेड़छाड़ करने और विरोध पर जाति के बारे में अपशब्द बोलने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम कूपा निवासी 25 वर्षीय महिला ने बताया कि बीती रात गांव का भगवानसिंह पुत्र रामलाल पाल घर में घुस आया और दरवाजे की कुंदी लगाकर बुरी नीयत से छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर जाति के बारे में अपशब्द बोलकर मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 354, 452, 342, एससीएसटी एक्ट के तहत कार्रवाई कर तलाश शुरु की।
यह खबर भी पढ़े: पहली बार रणबीर ने आलिया को बताया अपनी गर्लफ्रेंड, बोले- महामारी नहीं आती तो अब तक हमारी शादी हो गई होती
यह खबर भी पढ़े: RBI ने बैंक ग्राहकों को किया अलर्ट! भूलकर भी न करें इन Mobile Apps का इस्तेमाल, पल भर में खाली हो सकता है खाता