मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में नगर निगम के सुपरवाइजर व सफाई कर्मचारियों के साथ दबंगों के दो दिन पहले की गई मारपीट को लेकर सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। सफाई कर्मचारियों के थाने पर हंगामे के बाद पुलिस आरोपितों को उठाकर थाने ले आई। इसके बाद आरोपितों के माफी मांगने पर दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।
मोहनपुरी निवासी राजेश पुत्र जौहरी के अनुसार वह नगर निगम में सुपरवाइजर हैं। इन दिनों राजेश कंकरखेड़ा के वार्ड 19 में तैनात हैं। राजेश ने बताया कि 18 जुलाई की सुबह वह अपने साथी कर्मचारियों के साथ डाबका गांव में सफाई कर रहे थे। इसी दौरान आम के बाग में बैठे गांव के रहने वाले अजीत और उसके साथियों ने सफाई कर्मचारियों पर छींटाकशी शुरू कर दी। विरोध करने पर इन लोगों ने जातिसूचक शब्द कहते हुए राजेश और उनके साथियों की पिटाई कर डाली। राजेश के मुताबिक घटना वाले दिन मिनी लॉकडाउन के चलते वह पुलिस से शिकायत नहीं कर सके।
सोमवार को पीड़ित राजेश को लेकर नगर निगम के कर्मचारी नेता दिनेश सूद और महामंत्री सुरेंद्र ढींगरा के साथ सफाई कर्मचारियों ने थाने का घेराव कर दिया। सफाई कर्मचारियों ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस आरोपितों को उठाकर थाने ले आई। पीड़ित राजेश के मुताबिक बाद में दोनों पक्षों के बड़े-बुजुर्गों के समझाने पर आरोपितों ने उनसे माफी मांगी। इंस्पेक्टर विजेंद्र राणा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है।