वाराणसी। चौक थाना क्षेत्र के पियरी में युवा सिपाही ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। गुरूवार को घटना की जानकारी मिलने पर साथी पुलिस कर्मी अवाक रह गये। मृत सिपाही के परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मूल रूप से गोरखपुर बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सिधुआपार गांव निवासी शिवम पांडेय (22) वर्ष 2019 में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। इन दिनों उसकी तैनाती चौक थाने में थी। शिवम पियरी में किराये के मकान में रहकर ड्यूटी करता था। आज पूर्वाह तक जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक ने आवाज दी। इसके बावजूद कोई प्रतिक्रिया न होने पर मकान मालिक ने दरवाजा खटखटकाया। फिर रौशनदान से झांक कर देखा तो सिपाही को पंखे के सहारे लटकता देख उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। चौक पुलिस के अनुसार जवान अविवाहित था। आत्महत्या का कारण ज्ञात नही हो पाया।
यह खबर भी पढ़े: IND vs AUS/ विराट कोहली को लेकर रवि शास्त्री पर भड़के गौतम गंभीर, कह डाली ऐसी बात
यह खबर भी पढ़े: वो दिन, जब लाशें लाने के लिए गाड़ियां छोटी पड़ गईं.. कफन कम पड़ गए, कई नींद में ही चल बसे, तो कोई हांफते-हांफते मर गया