जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में छह साल के रिलेशन रखने से परेशान होकर एक युवती के रिश्ता तोडऩे से नागवार युवक ने सोशल मीडिया पर बदनाम करने के लिए युवती की फोटो एडिट कर डाल दी। युवती के मोबाइल नंबर भी डाल दिए। लोगों के अश्लील फोन आने लगे तो युवती को इसकी जानकारी मिली। बाद में परिवार के सदस्यों की मदद से थाने में मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस ने बताया कि मानसरोवर निवासी 26 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज कराया है कि पिछले छह वर्षो से वह लक्ष्य नाम के युवक के साथ रिलेशन में रही। पिछले साल अनबन होने पर रिश्ता तोड़ दिया और दोनों अलग-अलग रखने लगे। पीडिता का आरोप है कि युवती का आरोप है कि उसने फोन नंबर और अन्य निजी जानकारी की मदद से युवक ने ही उसके सोशल मीडिया पर बदनाम कर दिया।
पिछले छह महीने से लगातार उसके पास फोन आ रहे हैं और लोग अश्लील बातें कर रहे हैं। जिससे अब तो घर से बाहर भी निकलना मुश्किल हो गया है, क्योंकि युवक ने उसकी पहचान, नाम-पते सब उजागर कर दिया है। पिछले छह माह से लगातार फोन आने से परेशान होकर पीडि़ता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित लक्ष्य नाम के युवक की तलाश की जा रही है।
युवती से दुष्कर्म के मामले में आरोपित युवक गिरफ्तार
इधर आदर्श नगर थाना पुलिस ने युवती से दुष्कर्म के मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपित रवि गुप्ता (29) जनता कॉलोनी आदर्श नगर को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ एक युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने पीडि़ता के बयान व जांच के बाद आरोपित रवि गुप्ता को गिरफ्तार किया है।
यह खबर भी पढ़े: 15 वर्षीय किशोरी को घर से उठा ले गए दो युवक, एक ने दुष्कर्म किया-दूसरे ने वीडियो बनाया