Williamson, Latham help New Zealand take Day 1 honours in 1st Test against West Indies | विलियम्सन, लाथम की पारी से कीवी टीम मजबूत, दोनों टीमें ब्लैक लाइव्स मैटर के सपोर्ट में घुटनों पर बैठीं

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हैमिल्टनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों ने गुरुवार को मैच शुरू होने से पहले घुटनों पर बैठकर रंगभेद के खिलाफ मूवमेंट का समर्थन किया।

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार से हैमिल्टन में शुरू हुआ। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच शुरू होने में बारिश के कारण देरी हुई। इसलिए पहले सत्र का खेल नहीं हो सका। पहले दिन सिर्फ 78 ओवरों का खेल ही हो सका। मैच से पहले दोनों देशों के खिलाड़ियों ने घुटनों पर बैठकर ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट का समर्थन किया।

कप्तान विलियम्सन शतक के करीब
दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए। कप्तान केन विलियम्सन 97 रन बनाकर नाबाद हैं। कप्तान के साथ टीम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले शेनन ग्रैब्रिएल ने विल यंग (5) को 14 के कुल स्कोर पर आउट कर दिया।

लाथम ने खेली 86 रन की पारी
टॉम लाथम (86) ने कप्तान के साथ मिलकर फिर दूसरे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की। चायकाल के बाद लाथम पवेलियन लौट गए। वह केमार रोच की बॉल पर बोल्ड हुए। लाथम ने 184 गेंदों का सामना किया और 12 चौके और एक छक्का लगाया।

पहले दिन कप्तान केन विलियम्सन 97 रन बनाकर नाबाद हैं।

पहले दिन कप्तान केन विलियम्सन 97 रन बनाकर नाबाद हैं।

विलियम्सन-टेलर ने पारी संभाली
कप्तान ने फिर टेलर के साथ टीम की पारी को आगे बढ़ाया और स्टम्प तक न्यूजीलैंड को तीसरा झटका नहीं लगने दिया। विलियम्सन और टेलर के बीच 75 रनों की साझेदारी हो चुकी है। विलियम्सन ने अभी तक 219 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके लगाए हैं। टेलर ने 61 गेंदें खेली हैं और पांच चौके मारे हैं।

टी-20 सीरीज से पहले भी किया था सपोर्ट
दोनों देशों के बीच ऑकलैंड में पहले टी-20 मैच से पहले भी दोनों देशों के खिलाड़ियों ने ब्लैक लाइव्स मैटर का समर्थन किया था। ऑकलैंड में खेले गए मैच में खिलाड़ियों ने घुटनों पर बैठकर रंगभेद के खिलाफ मूवमेंट का समर्थन किया। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर इसकी फोटो भी शेयर की थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CISCE writes letter to Chief Ministers of all states and union territories seeking permission to reopen 10th-12th partial schools | CISCE ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख 10वीं-12वीं के स्कूल दोबारा खोलने की मांगी अनुमति

Thu Dec 3 , 2020
Hindi News Career CISCE Writes Letter To Chief Ministers Of All States And Union Territories Seeking Permission To Reopen 10th 12th Partial Schools Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 34 मिनट पहले कॉपी लिंक काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) […]

You May Like