छपरा में ट्रेन से कटकर महिला की मौत, शव को लेकर भागे परिजन

छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेल खंड पर गौतम स्थान तथा रिविलगंज स्टेशनों के बीच पहियां रेलवे क्रॉसिंग के पूरब मिडिल स्कूल के समीप शुक्रवार रात को ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गयी। घटना के बाद शव लेकर उसके परिजन फरार हो गये। मृत महिला रिविलगंज थाना क्षेत्र के पहियां गांव निवासी राजकुमार चौधरी की पत्नी देवी (42 वर्ष) बताई गई है। 

इस संबंध में पूछे जाने पर रिविलगंज थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी न तो रेलवे प्रशासन के द्वारा दी गई और न ही स्थानीय नागरिकों ने ही इसकी सूचना दी है। उन्होंने बताया कि इस घटना के बारे में जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

बताया जाता है कि परिवारिक कलह के कारण महिला ने घर के बगल में स्थित रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन से कटकर जान दे दी। रात में रेलवे लाइन के किनारे शौच करने गये लोगों ने देखा तो, परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद परिजन महिला के शव को रेलवे ट्रैक से उठाकर लेकर चले गये। महिला का घर रेलवे लाइन के बगल में है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है और महिला का शव बरामद नहीं हो सका है। छपरा-बलिया रेल खंड पर पहियां रेलवे क्रॉसिंग के आस-पास का इलाका सुसाइड जोन बना हुआ है। 

शुक्रवार की रात को जिस जगह पर महिला ने ट्रेन से कटकर जान दे दी, उस जगह पर पिछले 4 माह के अंदर ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने की चार घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि इसमें से एक भी घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई। परंतु एक युवक के ट्रेन से कटने के मामले में करीब 4 दिनों बाद उसकी हत्या की प्राथमिकी परिजनों के द्वारा दर्ज कराई गई और बाद में उसका शव सरयू नदी से बरामद किया गया था। लगातार यहां ट्रेन से कटकर मौत की हो रही घटनाओं के कारण स्थानीय नागरिक व पुलिस प्रशासन काफी चिंतित है।

यह खबर भी पढ़े: कृषि कानूनों के विरोध का 10वां दिन: सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति तेज, पांचवें दौर की बातचीत से पहले किसानों ने दी भारत बंद की धमकी…

यह खबर भी पढ़े: योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना आम्रपाली दुबे को पड़ा भारी, यूजर बोले- ये भी एक अलग तरह का ब्रेनवॉश है



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Virender Sehwag, Moises Henriques On Ravindra Jadeja Concussion Substitute yuzvendra chahal Over India Vs AUS 1st T20 | हेनरिक्स बोले- जडेजा का रिप्लेसमेंट चहल ठीक नहीं; सहवाग ने कहा- भारत का फैसला सही रहा

Sat Dec 5 , 2020
Hindi News Sports Cricket Virender Sehwag, Moises Henriques On Ravindra Jadeja Concussion Substitute Yuzvendra Chahal Over India Vs AUS 1st T20 Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप कैनबरा22 मिनट पहले कॉपी लिंक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में चोटिल ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा […]