बीजापुर में पांच दिन पहले नक्सलियों ने किया था अगवा, 4 ग्रामीणों की हत्या

बीजापुर। जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर गंगालूर थाना क्षेत्र के पीड़िया गांव में नक्सलियों ने तीन दिन पहले पांच लोगों को अगवा कर लिया था। उनमें से चार ग्रामीणों की हत्या कर दी। एक अन्य ग्रामीण के बारे में कोई सूचना नहीं है। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि नहीं की है लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि परिजनों और ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। डर के मारे कोई गांव से बाहर नहीं निकल रहा है।

सूत्रों के अनुसार सशस्त्र नक्सलियों ने शनिवार को गांव में आकर पांच लोगों को बंधक बना लिया था। बाद में नक्सली पांचों ग्रामीणों को पुलिस मुखबिरी के आरोप में अपने साथ ले गए। चार लोगों की हत्या कर दी, जबकि एक अन्य का कुछ पता नहीं है। जिन ग्रामीणों की हत्या की गई है, उनमें ग्राम सावनार के कुरसमपारा निवासी संदीप कुरसम, हेमलापारा निवासी रामा हेमला और ग्राम डोडीतुमनार व पीडिया के दो ग्रामीण शामिल हैं। गंगालूर में मंगलवार को साप्ताहिक हाट था लेकिन दहशत के मारे ग्रामसावनार, कोरचोली, नेण्ड्रा एवं तोड़का गांवों से कोई भी बाजार नहीं आया। जिन ग्रामीणों की हत्या नक्सलियों ने की है, उनके शवों को परिजनों ने दफना दिया। डर के मारे पुलिस को भी सूचना नहीं दी।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया है कि चार ग्रामीणों की हत्या की बात मीडिया के हवाले से सामने आ रही है। लेकिन ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने अभी तक ऐसी कोई सूचना पुलिस को नहीं दी है। पुलिस फोर्स अपनी ओर से घटना का पता लगा रही है।

यह खबर भी पढ़े: विपक्ष का आज भी सदन से वॉक-आउट, संसद परिसर में कर रहे विरोध प्रदर्शन

यह खबर भी पढ़े: आयकर विभाग ने कहा- इन लोगों के लिए जरूरी है 30 सितंबर तक ITR भरना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Junior Engineer and Stenographer Exam notification will be released in October, this year there will be a total of 9 exams | अक्टूबर में जारी होगा जूनियर इंजीनियर और स्टेनोग्राफर परीक्षा का नोटिफिकेशन, इस साल कुल 9 परीक्षाएं होंगी

Wed Sep 23 , 2020
Hindi News Career Junior Engineer And Stenographer Exam Notification Will Be Released In October, This Year There Will Be A Total Of 9 Exams 27 मिनट पहले कॉपी लिंक कर्मचारी चयन आयोग ( SSC) ने नया एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर में अक्टूबर, 2020 से लेकर अगस्त 2021 […]