गोरखपुर में साधु की हसिया से गला काटकर हत्या, तालाब में मिला शव

गोरखपुर। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के परमेश्वरपुर गांव में साधु की हसिया से गला काटकर हत्या कर दी गई। साधु का शव शनिवार को गांव के तालाब में उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हसिया बरामद कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तफ्तीश में जुट गई हैै। 

परमेश्वरपुर गांव के ललई कनौजिया (70) पुत्र स्व. संतु गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय के बगल में कुटी बनाकर अकेले रहते थे। वह साधु थे। उनके परिवार के लोग गांव में रहते हैं। शुक्रवार की रात साधु की पत्नी मनराजी उनके लिए भोजन लेकर कुटी पर गई थी, फिर घर वापस चली आई। शनिवार सुबह ग्रमीण जब विद्यालय की तरफ गए तो तालाब में साधु का शव देखकर शोर मचाने लगे। साधु की कुटी से लेकर तालाब तक खून के निशान मिले और बगल में हसिया भी खून से सना मिला। मृतक के दो लड़के बेचई व रघुनाथ हैं। मृतक के छोटे पुत्र रघुनाथ ने पुलिस को अज्ञात हत्यारों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। 

सीओ खजनी योगेंद कृष्ण नारायण ने बताया कि साधु की हत्या हुई है। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने कुछ नमूने जुटाए हैं। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

यह खबर भी पढ़े: IND vs AUS/ कल दूसरा टी20 मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कैसी रहेगी संभावित प्लेइंग XI

यह खबर भी पढ़े: ‘आश्रम’ की बबीता ने शेयर किया VIDEO, बोलीं- दिन खराब गुजर रहा है? तो फिर सिर्फ…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kohli and Bumrah among Brian Lara's best of this era, while sachin, dravid, ponting among best batsmen of his era | विंडीज के लीजेंड के मौजूदा समय के टॉप-5 बैट्समैन में कोहली अकेले भारतीय, कहा- सचिन-द्रविड़ मेरे जमाने के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

Sat Dec 5 , 2020
Hindi News Sports Kohli And Bumrah Among Brian Lara’s Best Of This Era, While Sachin, Dravid, Ponting Among Best Batsmen Of His Era Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मुंबईएक घंटा पहले कॉपी लिंक लारा ने रिकी पोंटिंग और राहुल द्रविड़ को […]