पलवल। पलवल के चांदहट थाना क्षेत्र के गांव घाघोट में 12 जुलाई को हुए 12 साल के बच्चे के ब्लाइंड मर्डर को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। हत्या का आरोपी योगेश मृतका रिश्ते में चाचा लगता है जिसमें 2 लाख के लेनदेन को लेकर बच्चे का अपहरण कर गन्ने के खेत में ले जाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण के साथ-साथ आईपीसी धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को 12 जुलाई को सूचना मिली थी कि गांव घाघोट से 12 वर्ष का बच्चा दिनेश घर से लापता हुआ है। पुलिस ने बच्चे के दादा रामचंद्र की शिकायत पर सर्वप्रथम गुमशुदगी का पर्चा दर्ज किया था । उसके बाद परिजनों द्वारा परिवार के ही सदस्य योगेश पर शक होने पर किडनैपिंग का मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर पुलिस ने योगेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में सामने आया कि पारिवारिक पैसों के लेनदेन को लेकर हुई पंचायत में हुई अपनी बेइज्जती का बदला में चाचा ने अपने 12 वर्षीय भतीजे की हत्या कर शव को जंगलों में फेंक दिया पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
पुलिस ने आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक दिनेश की लाश को बरामद कर लिया है।
यह खबर भी पढ़े: UP: 24 घंटों में कोरोना के 1,986 नए मामले दर्ज, अब तक कुल 28,664 मरीज हुए ठीक
यह खबर भी पढ़े: हिंदू आतंकवाद की थ्योरी स्थापित करने के लिए मुस्लिम से हिंदू बन गई थी आतंकी, बांग्लादेश में गिरफ्तार