गाजीपुर। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के खाजेपुर मठिया गांव के पास रविवार की सुबह एक छात्रा का शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी पर आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना के सामने शव रखकर सैदपुर-चिरैयाकोट मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।
बहरियाबाद के खाजेपुर मठिया गांव निवासी रमेश राम की पुत्री माया (17) रविवार की सुबह तकरीबन छह बजे नित्यक्रिया के लिए खेत की ओर गई थी। काफी देर बाद जब वह नहीं लौटी तो मृतका की मां बेटी को तलाश करने के लिए निकली। धान कटे हुए खेत में माया का शव देखकर उसकी चीख निकल गई।
घटना की जानकारी पर परिवार व गांववालें पहुंच गये। किशोरी के शरीर से कपड़ा गायब व गले-शरीर में चोटों के निशान पाये जाने पर परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई गयी है। इस घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने शव को थाना के सामने रखकर सैदपुर-चिरैयाकोट मार्ग को जाम कर दिया।
क्षेत्राधिकारी सैदपुर राजीव द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
मृतका माया चार भाई-बहनों में दूसरे नम्बर की थी। वह बहरियाबाद सुभाष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की 12 वीं की छात्रा थी। इस घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश व्याप्त है।
यह खबर भी पढ़े: IND vs AUS/ ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, इंडिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज से बाहर हुए मिशेल स्टार्क
यह खबर भी पढ़े: नेहा कक्कड़ ने किया फर्स्ट किस पर लिप सिंक, पति रोहनप्रीत सिंह ने कहा- शोना बाबू