चित्रकूट। पुरानी रंजिश के चलते जिले के मऊ थाना क्षेत्र के तिलौली गांव के मंदिर में पूजा करते समय एक युवक की आधा दर्जन से अधिक लोगो ने लोहे की रॉड व लाठी-डंडा से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्यारो से सांठ गाठ होने का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया किया। ग्रामीणों के उग्र रूप को देख पुलिस कर्मियों ने गेट में ताला बंद कर खुद का बचाव किया। वही नाराज ग्रामीणों ने झाँसी -मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा कर प्रदर्शन किया। जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुचें उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद ग्राम प्रधान समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एएसपी प्रकाश स्वरुप पांडेय ने मृतक के परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खोलवाया।
मऊ थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी भूपत गौतम का गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित डेरा है। रविवार की देर शाम रोज की तरह उनका छोटा बेटा सुशील कुमार गौतम (37 ) डेरा में बने हनुमान मंदिर में पूजा करने गया था। परिजनो के मुताबिक रात में करीब नौ बजे ग्राम प्रधान राधेश्याम मिश्र ने आधा दर्जन लाठी डंडा, लाहे की रॉड व असलहों से लैस लोगो को लेकर उसे घेर लिया। पूजा करके वह उठा तो सभी ने पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर भाग गये । इसके बाद परिजन इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ ले गये , जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक युवक के बड़े भाई संजय गौतम ने आरोप लगाते हुए बताया कि घटना के बाद सुशील काफी देर जीवित था, लेकिन बार-बार फोन करने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। अस्पताल में भी घायल के बयान नहीं लिए गए। इससे गुस्साए परिजनों एवं ग्रामीणों शव लेकर थाने पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। लोगों का गुस्सा देखकर पुलिस कर्मियों ने थाने का मेन गेट पर ताला बंद करके खुद को बचाया। इस पर हंगामा करते हुए भीड़ ने थाना प्रभारी पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए शव को झाँसी -मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर एएसपी प्रकाश स्वरूप पांडेय, सीओ विजयेंद्र द्विवेदी कई थाने की फोर्स के साथ पहुंचे और आरोपितों पर कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खुलवाया। मऊ थाना प्रभारी सुभाषचंद्र चौरसिया ने बताया कि मृतक के भाई संजय गौतम की तहरीर पर ग्राम प्रधान तिलौली राधेश्याम मिश्र, उनके भाई पूर्व बीडीसी बालकृष्ण मिश्र, अधिवक्ता विद्यासागर मिश्र, लक्ष्मी नरायण मिश्र, ऋषिमुनि, गोलू व अश्वनी की खिलाफ हत्या, बलवा का मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस मामले में मृतक के भाई संजय का आरोप है कि मुख्य आरोपित प्रधान के थाना प्रभारी सुभाष चौरसिया से करीबी संबंध है। उसके साथ उनका रोज थाने पर उठना -बैठना है।आरोप लगाया कि घटना के तुरंत बाद थानाध्यक्ष सुभाष चौरसिया को फोन किया गया, लेकिन वह मौके पर नहीं पहु्ंचे। जबकि पांच मिनट पहले ही वह क्षेत्र का भ्रमण कर गांव के पास से निकले थे। इसके अलावा ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान राधेश्याम मिश्र व मृतक के भाई संजय गौतम के बीच पंचायत चुनाव के विवाद चल रहा है। दोनों प्रधानी चुनाव में आमने-सामने थे। दो साल पहले गौतम परिवार ने प्रधान के रिस्तेदार विद्यासागर को जमकर पीटा था, जिसमें मृतक सुशील भी आरोपित था। सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरुप पांडेय ने बताया कि मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।
यह खबर भी पढ़े: चौमूं विधायक शर्मा ने कहा- गहलोत सरकार पूरी तरह खो चुकी प्रदेशवासियों का भरोसा
यह खबर भी पढ़े: पूनिया ने सोनिया के कार्यकाल को लेकर कसा तंज, लिखा- मुद्दाविहीन, दिशाहीन और अब नेतृत्वविहीन