क्रूर पति ने की अमानवीयता की सारी हदें पार, डेढ़ साल तक पत्नी को टॉयलेट में रखा कैद…बहार आते ही कई खाई 8 रोटियां और दो कप चाय

पानीपत। पति-पत्नी का रिश्ता इस दुनिया का सबसे खास रिश्ता होता है। लेकिन हरियाणा के पानीपत जिले दिल को झकझोर देने वाला ये मामला सामने आया हैं। जहां, एक क्रूर पति ने अपनी पत्नी के साथ अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं। आरोपी ने महिला को करीब डेढ़ साल तक एक टॉयलेट में बंध रखा। आलम यह है कि युवती का शरीर ढांचा बन गया है वह खड़ी तक नहीं हो पा रही है।

Panipat

महिला के शरीर पर लगी हुई थी टॉयलेट

दरअसल, मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी का दोस्त उसके घर मिलने के लिए गया था। उसने देखा कि घर के एक शौचालय में महिला बंद है, जिसके शरीर पर गंदगी लगी हुई थी। महिला के शरीर पर मैले-कुचैले कपड़े थे। शरीर में बुरी तरह से गंदगी लिपटी हुई थी। शरीर कंकाल की तरह था। बालों में गुच्छे ऐसे पड़ गए थे। उसके शरीर से बदबू आ रही थी। पता चला कि वह दोस्त की पत्नी है। इस बारे में पूछा तो पति ने बताया कि महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं है, वह बार-बार शौच कर देती है, इसलिए उसको इस तरह बंद करके रखा है।  

Panipat

 पति की क्रूरता पर मामला दर्ज

मामले की जानकारी लगते ही जिले के अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला को मुक्त कराया। इसके बाद एसपी ने संज्ञान लेते हुए पीड़िता की मेडिकल जांच करने के साथ महिला को अपनी मां के पास समालखा भेज दिया। वहीं पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 

15 में एक दिन देता था खाने..करता था पिटाई

 बताया जा रहा ही कि युवक आए दिन अपनी पत्नी की पिटाई करता था। उसे घर से बाहर नहीं निकलने देता था, इसलिए उसे टॉयलेट में बंद करके रखा है। युवक 12 से 15 में एक दिन पत्नी को खाने के लिए देता था। आलम यह था कि भूखी प्यासी महिला जब बाहर निकली तो उसने पहले दो कप चाय पी फिर एक साथ 8 रोटियां खाईं। फिर आसपास के लोग उसको गोद में उठाकर गाड़ी तक लेकर गए, क्योंकि वह चल भी नहीं पा रही थी।

Panipat

महिला के भाई और पिता की हो चुकी है मौत

आरोपी पति के खिलाफ सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि अधिकारियों का कहना है कि अगर महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं है तो उसका इलाज कराना चाहिए था। ना कि इस तरह की अमानवीयता करनी चाहिए थी। आरोपी कहने लगा कि हां मैंने इलाज कराया था लेकिन कोई लाभ ही नहीं हुआ। तो पुलिस ने उससे डॉक्टर के कागज मांगे तो वह कोई जानकारी नहीं दे पाया। वहीं पीड़िता अपने पति और बच्चों को पहचान रही है। महिला का मायके में सिर्फ मां है पिता और भाई की पहले ही मौत हो चुकी है।

यह खबर भी पढ़े: कोरोना को मात देकर डोनाल्ड ट्रंप बोले: साल 2020 खत्म होने से पहले मिल जाएगा कोविड-19 का सुरक्षित टीका

यह खबर भी पढ़े: कोरोना संकट के बीच रूस ने एक और सफलता की हासिल, दूसरी #Corona_Vaccine को मिली मंजूरी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MI VS KKR Head To Head Record - IPL Dream Playing 11 and Match Preview | Mumbai Indians VS Kolkata Knight Riders IPL Latest News and Updates | मुंबई इंडियंस के पास लगातार 5वीं जीत का मौका, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले 10 मैच में एक ही मैच हारी रोहित की टीम

Fri Oct 16 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ipl 2020 MI VS KKR Head To Head Record IPL Dream Playing 11 And Match Preview | Mumbai Indians VS Kolkata Knight Riders IPL Latest News And Updates अबु धाबी18 मिनट पहले कॉपी लिंक आईपीएल के 13वें सीजन का 32वां मैच मुंबई इंडियंस (एमआई) और कोलकाता […]