फर्जी फोटो लगा डकारे 27 लाख,कई लाभार्थियों ने दर्ज कराया बयान, बोले-फूटी कौड़ी भी नहीं मिली

मीरजापुर। जिले के छानबे क्षेत्र के बरी दूबे गांव में पांच साल पहले हुए 27 लाख के बहुचर्चित इंदिरा आवास घोटाले में क्राइम ब्रांच के निरीक्षक अरुण कुमार दुबे ने लगभग 12 कथित लाभार्थियों  का बयान दर्ज किया। वित्तीय वर्ष 2014-15 में गांव के गरीब तबके के 36 ग्रामीणों का फर्जी फोटो व प्रमाणपत्र लगाकर इंदिरा आवास के नाम पर बिहसड़ा, विजयपुर व गैपुरा स्थित राष्ट्रीयकृत बैंक शाखाओं से 27 लाख निकाल लिया गया। मामले का खुलासा होने पर तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह के निर्देश पर सेक्रेटरी ने 18 अक्टूबर 2016 को प्रधान पति के खिलाफ के विरूद्ध सरकारी धनराशि के गबन – घोटाले का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके  कुछ ही दिन बाद  बीडीओ ने तत्कालीन सेक्रेटरी, एडीओ मैकेनिकल, एडीओ कोआपरेटिव के अलावा तीन बैंक शाखा प्रबंधकों और 36 लाभार्थियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

 इस मामले में लीपापोती का आलम यह रहा कि एक-एक कर छह जांच अधिकारी बदल गए। फिर भी विवेचना की फाइल धूल फांकती रही। लगभग एक वर्ष पहले विवेचनाधिकारी मनोज पाण्डेय ने तत्कालीन प्रधान के पति रमेश कुमार को मुख्य आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मनोज के तबादले के बाद एक बार फिर जांच कार्रवाई ठंडे बस्ते मे डाल दी गई। अंतत: मामले की जांच क्त्राइम ब्रांच को सौंप दी गई। विवेचनाधिकारी अरुण दुबे ने लाभार्थियों का बयान दर्ज किया। मानिक चंद, राजेंद्र, मूलचंद, कल्लू ,नंदू ,कैलाश, नन्हें, राधिका, विजय शंकर, रीगद आदि ने बयान दर्ज कराया। अपने बयान में लाभार्थियों ने जांच अधिकारी को बताया कि उन्हें फूटी कौड़ी भी नहीं मिली। इस दौरान यह भी पता चला कि अभिलेखों में फोटो किसी और का नाम किसी और का है, हस्ताक्षर किसी और ने किया है। विवेचनाधिकारी ने रविवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि सरकारी धनराशि के घोटाले में सेक्रेटरी, बीडीओ, जांच अधिकारी बने एडीओ व बैंककर्मी भी कार्रवाई के दायरे में हैं। शीघ्र ही विवेचना पूर्ण कर दोषियों को सजा दिलाई जायेगी।

यह खबर भी पढ़े: अयोध्या पहुंचे मप्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, सरयू में किया पूजन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Australia A V India A: Ajinkya Rahane scores hundred against australia in practice game, Shubman, Prithvi and Wriddhiman out on zero, Cheteshwar Pujara scores fifty | शुभमन, पृथ्वी और साहा खाता नहीं खोल सके, रहाणे के शतक से भारत का स्कोर 237 पर पहुंचा

Sun Dec 6 , 2020
Hindi News Sports Australia A V India A: Ajinkya Rahane Scores Hundred Against Australia In Practice Game, Shubman, Prithvi And Wriddhiman Out On Zero, Cheteshwar Pujara Scores Fifty Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप सिडनी17 मिनट पहले कॉपी लिंक चेतेश्वर पुजारा और […]