AB de Villiers reacts to Virat Kohli unorthodox scoop shot in india vs australia 2nd T20 match, hardik pandya knows his role | कहा- डिविलियर्स को मैसेज भेजकर रिएक्शन लूंगा; एबी ने विराट शॉट पर रिप्लाई कर तारीफ की

  • Hindi News
  • Sports
  • AB De Villiers Reacts To Virat Kohli Unorthodox Scoop Shot In India Vs Australia 2nd T20 Match, Hardik Pandya Knows His Role

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सिडनीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

कोहली (दाएं) ने एक अन-ऑर्थोडोक्स स्कूप शॉट लगाकर 6 रन बंटोरे थे। डिविलियर्स (बाएं) को कई बार IPL में ये शॉट लगाते हुए देखा गया है।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 में हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। मैच के दौरान टारगेट चेज करते वक्त कप्तान विराट कोहली ने एक अन-ऑर्थोडोक्स स्कूप शॉट लगाकर 6 रन बंटोरे थे। इस शॉट का इस्तेमाल साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स बखूबी करते हैं। उन्होंने IPL में भी इस शॉट से खूब रन बंटोरे थे।

मैच के बाद कोहली ने शॉट को लेकर कहा कि वे इस शॉट की फोटो एबी डिविलियर्स को भेजेंगे और उनसे पूछेंगे कि वे इसके बारे में क्या सोचते हैं। वहीं, डिविलियर्स ने कोहली के शॉट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विस्डन इंडिया के सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट पर रिप्लाई किया। डिविलियर्स ने शॉट की तारीफ की और हंसने का इमोजी बनाकर पोस्ट किया।

रोहित, बुमराह के बिना भी टीम ने शानदार खेल दिखाया

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘हमने इस मैच में एक टीम के तौर पर शानदार खेल दिखाया। हमारे दो मेन प्लेयर्स रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह इस मैच में नहीं खेल रहे थे। इसके बावजूद मैच जीतने पर मुझे गर्व है। सबने IPL में 14-14 मैच खेले हैं और सबको अपने प्लान के बारे में पता है। नटराजन ने शानदार बॉलिंग की और शार्दूल ने भी अच्छी बॉलिंग की। हार्दिक पंड्या का मैच फिनिश करना और शिखर धवन की फिफ्टी, एक टीम के तौर पर सबने अच्छा खेल दिखाया।’

हार्दिक अपने रोल को बखूबी जानते हैं

कोहली ने हार्दिक की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘2016 में हार्दिक अपनी क्षमता की वजह से टीम में आए थे। वे अब अपने रोल को समझ रहे हैं। वे एक टैलेंटेड प्लेयर हैं। उन्हें अब समझ आ रहा है कि फिनिशर की भूमिका में खुद को ढालने का यह सही समय है। IPL और भारत के लिए कई सारे टी-20 मैच खेलने के बाद अब वे काफी अनुभवी खिलाड़ी हो गए हैं।’

हार्दिक के अंदर रनों की भूख, समय के साथ और बेहतर होंगे

कोहली ने कहा, ‘अगले 4-5 सालों में हार्दिक मिडिल ऑर्डर के अच्छे बल्लेबाज बन सकते हैं, जो किसी भी परिस्थिति से आपको मैच में जीत दिला सके। हमें ऐसे फिनिशर की जरूरत है और पंड्या वही रोल हमारे लिए निभा रहे हैं। उनके अंदर रनों की भूख है और वे समय के साथ बेहतर होते जाएंगे। वे दिल से खेलते हैं और उनके अंदर क्षमता है।’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

South Africa vs England 1st ODI abandoned due to covid-19 pandemic corona after 2 hotel staff tested positive ecb and csa | साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड के बीच पहला वनडे रद्द; इंग्लिश टीम के 2 मेंबर्स की रिपोर्ट सस्पेक्टेड पाई गई

Mon Dec 7 , 2020
Hindi News Sports South Africa Vs England 1st ODI Abandoned Due To Covid 19 Pandemic Corona After 2 Hotel Staff Tested Positive Ecb And Csa Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप पार्ल12 घंटे पहले कॉपी लिंक RSA vs ENG पहले वनडे को […]

You May Like