- Hindi News
- Sports
- Cricket
- England Vs Australia 2nd T20 Live | Eng Vs Aus Southampton Second T20 Cricket Score Live Updates: Eoin Morgan VS Aaron Finch
लंदन20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने डेविड वॉर्नर का विकेट लिया।
- इंग्लैंड लगातार 6 सीरीज से नहीं हारा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतते ही टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 हो जाएगी टीम
- इंग्लैंड ने पहला टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हराया था, यह उसकी मेहमान टीम पर लगातार दूसरी जीत थी
इंग्लैंड के खिलाफ साउथैंप्टन में हो रहे दूसरे टी-20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैच की तीसरी गेंद पर ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने डेविड वॉर्नर को आउट कर दिया। वॉर्नर खाता भी नहीं खोल सके। तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर एलेक्स कैरी भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 2 रन बनाकर मार्क वुड का शिकार हो गए। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी।
इस मैच के लिए दोनों टीमों ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले, इंग्लैंड टीम पर पहले टी-20 में स्लो ओवर रेट के कारण मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगा।
इंग्लैंड लगातार 6 सीरीज से नहीं हारा
इंग्लैंड ने शुक्रवार को हुआ पहला मैच 2 रन से जीता था। यह ऑस्ट्रेलिया पर उसकी लगातार दूसरी जीत थी। इंग्लैंड ने 2 साल के भीतर 6 टी-20 सीरीज खेली है। इसमें से इंग्लिश टीम एक भी नहीं हारी है। सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ पिछले महीने हुई सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही, बाकी पांच इंग्लैंड ने जीती। इस दौरान उसने श्रीलंका, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका को हराया। इंग्लैंड दूसरा टी-20 जीतते ही, न सिर्फ सीरीज जीत जाएगा बल्कि टी-20 रैंकिंग में भी नंबर-1 हो जाएगा।
इंग्लैंड के पास टी-20 में नंबर-1 टीम बनने का मौका
फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया 275 रेटिंग पॉइंट के साथ नंबर-1 है। 2011 में जब से टी-20 रैंकिंग शुरू हुई है, ऑस्ट्रेलिया पहली बार इस साल मार्च में नंबर-1 बना। उसने 27 महीने से इस पोजीशन पर काबिज पाकिस्तान को पीछे छोड़ा था।
इंग्लैंड मैच जीतकर टी-20 में नंबर-1 वन टीम बन जाएगी
दूसरे स्थान पर 271 रेटिंग पॉइंट के साथ इंग्लैंड है। अगर मेजबान टीम दूसरा टी-20 जीतती है, तो उसके 273 अंक हो जाएंगे और अपने से निचली रैंकिंग वाली टीम से हारने के कारण ऑस्ट्रेलिया को दो अंक का नुकसान होगा और उसके भी 273 पॉइंट हो जाएंगे। लेकिन नेट रन रेट के आधार पर इंग्लैंड पहले स्थान पर काबिज हो जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में 9 रन के भीतर 4 विकेट गंवाए थे
पिछले मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162 रन बनाए थे। जीत के लिए मिले 163 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी और 2 रन से मैच हार गई। एक वक्त ऑस्ट्रेलिया के एक विकेट पर 124 रन थे। उसे आखिरी 6 ओवर में 39 रन बनाने थे और उसके 9 विकेट बाकी थे। लेकिन 9 रन के भीतर ही उसने 4 विकेट गंवा दिए और इसके बाद टीम मैच में वापसी नहीं कर पाई।
टीम के लिए मिडिल ऑर्डर कमजोर कड़ी साबित हुआ। पहले मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने 1, एलेक्स कैरी 1 और एश्टन एगर भी 4 रन ही बना सके। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में वापसी करनी है, तो इस परेशानी को दूर करना होगा।
17 में से ऑस्ट्रेलिया ने 9 मैच जीते
दोनों देशों के बीच अब तक 17 टी-20 हुए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 9 और इंग्लैंड ने 6 जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा। इंग्लैंड में भी ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां 7 टी-20 खेले हैं। इसमें उसे सिर्फ एक में जीत मिली है, जबकि 5 मैच हारा है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा।
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 8 टी-20 सीरीज हुई है। इसमें से तीन इंग्लैंड और दो ऑस्ट्रेलिया जीता है, जबकि तीन सीरीज ड्रॉ रही।
रोज बाउल मैदान पर कुल टी-20: 6
- पहले बल्लेबाजी वाली टीम जीती: 4
- पहले गेंदबाजी वाली टीम जीती: 2
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 172
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर(विकेटकीपर), डेविड मलान, टॉम बेंटन, इयोन मोर्गन, मोइन अली, क्रिस जॉर्डन, टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल राशिद।
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन और एडम जांपा।
0