Sakhir Grand Prix. Jhan Daruwala, who became the first Indian driver to win a Formula-2 race, | फॉर्मूला-2 रेस जीतने वाले पहले भारतीय ड्राइवर बने जेहान दारूवाला, बोले- कड़ी मेहनत से यूरोपीय ड्राइवरों को चुनौती दे सकते हैं

  • Hindi News
  • Sports
  • Sakhir Grand Prix. Jhan Daruwala, Who Became The First Indian Driver To Win A Formula 2 Race,

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बहरीन8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साखिर ग्रां प्री में जेहान दारूवाला पहले स्थान पर रहे। जबकि शुनोडा दूसरे और डेनियल टिकटुम तीसरे स्थान पर रहे।

भारत के फार्मूला रेस ड्राइवर जेहान दारूवाला ने रविवार को साखिर ग्रां प्री में फार्मूला -2 रेस जीत कर इतिहास रच दिया है। इस रेस जीतने वाले वे भारत के पहले ड्राइवर हैं। इसमें चैम्पियन मिक शूमाकर और डेनियल टिकटुम ने भी भाग लिया। दारूवाला के रेड बुल जूनियर टीम साथी यूकी शुनोडा दूसरे स्थान पर रहे। वह दारूवाला से 3.5 सेकेंड पीछे रहे। टिकटुम को तीसरा स्थान मिला।

शुरुआत में दारूवाला पीछे रहे थे
शुुरुआत में दारूवाला तीसरे स्थान पर चल रहे थे। जबकि टिकटुम पहले स्थान पर और शूमाकर दूसरे स्थान पर थे। उन्होंने कुछ राउंड के बाद शूमाकर को पीछे कर दूसरे स्थान पर आए और 10 वें राउंड के बाद उन्होंने टिकटुम को भी पीछे छोड़कर पहले स्थान पर पहुंच गए और रेस समाप्त होने तक इसे कायम रखे।

दारूवाला बोले- मोटर स्पोर्ट्स को पसंद करने वाले लोगों की संख्या भारत में काफी है
रेस जीतने के बाद दारूवाला ने कहा, ‘‘भारत में मोटर स्पोर्ट्स काफी लोकप्रिय है। काफी संख्या में लोग इसमें रुचि रखते हैं। हमारे पास फैन्स की बड़ी संख्या है। मेरा एक ही लक्ष्य था कि मैं अपने को साबित करूं। हालांकि हमारे पास यूरोप में ड्राइवरों की तरह बेहतर सुविधाएं नहीं है। लेकिन जब आप कड़ी मेहनत करते हैं तो आप उन्हें अच्छी चुनौती दे सकते हैं। ’’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलसा बाबू, प्रधानाचार्य पर लगा जलाने का आरोप

Mon Dec 7 , 2020
औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत जिला पंचायत इंटर कॉलेज मुरादगंज में तैनात एक बाबू संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस गया। जिसे आनन-फानन में सैफई भर्ती कराया गया।  पीड़ित बाबू ने आरोप लगाते हुए बताया कि जिला पंचायत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व उनके सहयोगियों ने पहले उसके साथ मारपीट की […]

You May Like