औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत जिला पंचायत इंटर कॉलेज मुरादगंज में तैनात एक बाबू संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस गया। जिसे आनन-फानन में सैफई भर्ती कराया गया।
पीड़ित बाबू ने आरोप लगाते हुए बताया कि जिला पंचायत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व उनके सहयोगियों ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर उसे कमरे के अंदर बंद कर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने सोमवार को बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मगर अभी तक परिजनों की ओर से कोई भी तहरीर नहीं दी गई है। पीड़ित बाबू के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं दोषियों की तलाश के लिए टीमें भी गठित कर खोज शुरू कर दी गयी है।
यह खबर भी पढ़े: महाशय धर्मपाल के निधन पर अमेरिका में हुई शोकसभा, लोगों ने दी श्रद्धांजलि