नहीं पहनने पर पत्नी को दिया तलाक

मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में जींस ना पहनने पर पहले एक युवक ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद अपनी ससुराल में जाकर खुद को आग लगा ली। घटना में मामूली रूप से झुलसे युवक की ससुराल वालों ने पिटाई कर डाली और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। 

न्यू इस्लामनगर निवासी अमीरुद्दीन की बेटी महजबीं की शादी आठ साल पहले पिलखुआ निवासी अनस के साथ हुई थी। अनस दिल्ली में नौकरी करता है। अमीरुद्दीन का आरोप है कि उसका दामाद महजबीं पर जींस पहनने और डांस करने का दबाव बनाता था। जिसके चलते दंपत्ति के बीच विवाद हुआ तो पंचायत में भी बात नहीं सुलझ पाई। दो दिन पहले अनस ने महजबीं को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद अनस अपनी पत्नी के मायके में पहुंचा और खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। जिसके चलते घर में हड़कंप मच गया। ससुराल वालों ने कपड़ा और पानी डालकर अनस के शरीर में लगी आग बुझाई। इसके बाद गुस्साए ससुरालियों ने मामूली रूप से झुलसे अनस की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: Live Updates/ किसान दिवस कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान- किसानों को लाभान्वित करने के लिए हम सभी खाली जगहों को भर देंगे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Messi Pele record international goals league goals record update carlos puyol | पेले के 77 इंटरनेशनल गोल से सिर्फ 6 गोल पीछे हैं मेसी, सबसे ज्यादा गोल करने वाले साउथ अमेरिकी बनेंगे

Wed Dec 23 , 2020
Hindi News Sports Messi Pele Record International Goals League Goals Record Update Carlos Puyol Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप बार्सिलोना44 मिनट पहले कॉपी लिंक मेसी ने अर्जेंटीना के लिए 142 इंटरनेशनल मैच में 71 गोल दागे हैं। वहीं, पेले ने ब्राजील […]