युवक को गोली मारकर कार लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र में युवक को गोली मारकर कार लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने नाहल गांव के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस की गोली से घायल एक बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से लूटी गई कार बरामद कर ली गयी है।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि सोमवार को मसूरी थाना क्षेत्र में दो बदमाश, शिवम नामक युवक को गोली मारकर घायल कर उसकी कार लूटकर ले गए। शिवम ने इस संबंध में मसूरी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे मोबाइल सर्विलांस का इस्तेमाल करते हुए बदमाशों तक पहुंच गई। पुलिस को पता चला कि बदमाश नाहल पुलिस चौकी क्षेत्र में रुके हुए हैं और लूटी हुई कार भी उनके पास है।

मंगलवार को बदमाशों की घेराबंदी की गयी जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश हापुड़ निवासी मेहताब घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके दूसरे साथी हापुड़ निवासी तुषार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई क्रेटा कार व तमंचा बरामद किया है। एसएसपी ने बताया कि बदमाश को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल को 25000 का इनाम देने की घोषणा की गई है।

यह खबर भी पढ़े: साउथ की सबसे आकर्षक फिगर वाली ये 5 अभिनेत्रियां, नंबर 1 वाली पर तो फिदा है पूरी दुनिया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

New Zealand vs West Indies : Joshua DaSilva Shane Dowrich and pacer Kemar Roach | केमार और विकेटकीपर डाउरिच और वेस्टइंडीज लौटेंगे; शेन की जगह जोसुआ जाएंगे न्यूजीलैंड

Tue Dec 8 , 2020
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप न्यूजीलैंडएक घंटा पहले कॉपी लिंक केमार रोच पिता की मौत के बाद दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। वे न्यूजीलैंड से वेस्टइंडीज लौटेंगे। न्यूजीलैंड के साथ दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर शेन डाउरिच और […]