सीबीआई अधिकारी बनकर अपहरण की कोशिश, स्थानीय लोगों ने दबोचा

श्रीरामपुर। जिले के श्रीरामपुर थाना अंतर्गत सुकांतापल्ली इलाके में स्थानीय लोगों की तत्परता से अपहरण की कोशिश नाकाम हो गयी। बताया जा रहा है बुधवार सुबह मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक और एक युवती श्रीरामपुर के सुकांतपल्ली इलाक़े से गुजर रहे थे। तभी अचानक एक युवती ने ‘बचाओ बचाओ’ चिल्लाना शुरू किया और मोटरसाइकिल से कूद पड़ी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने युवती और उसके साथ के दो युवकों को धर दबोचा और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। श्रीरामपुर थाने की पुलिस ने जब युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने पहले खुद को सीबीआई के अधिकारी बताया। हालांकि इलाकावासियों की पूछताछ में उन्होंने खुद को एक एनजीओ का संचालक बताया था।


वहीं पीड़ित युवती का दावा है कि वह यौनकर्मी है और उसे दक्षिणेश्वर से दोनों युवक लेकर आए थे। रात भर दोनों युवकों ने युवती के सिर पर बंदूक रखकर उसके ऊपर अमानवीय अत्याचार  किया और उसे पैसों की भी मांग की। एक निर्माणाधीन इमारत में युवती को रखा गया था। सुबह के समय जब युवती को युवक लेकर जा रहे थे तो युवती चीखने-चिल्लाने लगी और मोटरसाइकिल से कूद पड़ी। पुलिस घटना की जांच में जुटी है और आरोपितों से पूछताछ कर रही है। 

यह खबर भी पढ़े: पहले से शादीसुदा महिला ने रचाई दूसरी शादी, पति ब्लैकमेल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

England vs Sri Lanka test series confirmed, will take place in January in Galle after that england will play against India england tour of india | दोनों टीमों के बीच गाले में 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे; इसके बाद भारत दौरे पर आएगी इंग्लिश टीम

Wed Dec 9 , 2020
Hindi News Sports England Vs Sri Lanka Test Series Confirmed, Will Take Place In January In Galle After That England Will Play Against India England Tour Of India Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप लंदनएक घंटा पहले कॉपी लिंक इंग्लैंड की टीम […]