लिव इन रिलेशन में रह रही महिला की हत्या कर फरार होने वाला प्रेमी गिरफ्तार

जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में 12 अक्टूबर महिला के सिर पर भारी वस्तु से वार कर  उसकी हत्या कर फरार हुए प्रेमी को पुलिस ने बुधवार देर शाम को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। 

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) मनोज कुमार ने बताया कि नरसी मीणा (30) निवासी गांव रूपपुरा लालसोट जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया है। जिसे मृतका संगीता मीणा (28) निवासी धौली चौथ का बरवाडा जिला सवाईमाधोपुर के सिर पर भारी वस्तु से वार कर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। 

थानाधिकारी हरिपाल सिंह ने बताया कि मृतका संगीता मीणा पिछले एक साल से थाना इलाके मकल्लावाला चौराहा के पास स्थित अशोक विहार कॉलोनी में नरसी मीणा (30) के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। जिसकी 12 अक्टूबर की सुबह कमरे में खुन से लथपथ लाश मिली थी।  मृतका के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार उसकी मौत की गई थी। इसके बाद से उसके साथ रहने वाला नरसी मीणा फरार था। जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने टीम ने गठन कर टोंक, दौसा में संम्भावित स्थानों पर दबिश देकर आरोपित को पकडा है।

यह खबर भी पढ़े: चीन और पाकिस्तान का UNRC में चयन की हो रही आलोचना

यह खबर भी पढ़े: मुरैना: कांग्रेस प्रत्याशी के भाई की पुलिस से झड़प, थाना प्रभारी निलंबित



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kamran Akmal becomes the first wicketkeeper to do 100 stumpings in T20 cricket | टी-20 क्रिकेट में 100 स्टंपिंग करने वाले पहले विकेटकीपर बने कामरान अकमल; धोनी, संगाकारा और गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ा; टॉप-5 में भारत के दो खिलाड़ी शामिल

Wed Oct 14 , 2020
नई दिल्ली2 घंटे पहले कॉपी लिंक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अकमल ने 58 मैचों में 32 स्टंपिंग की है। पाकिस्तान के कामरान अकमल टी-20 क्रिकेट में 100 स्टंपिंग करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने स्टंपिंग के मामले में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, ऑस्ट्रेलिया […]