जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में 12 अक्टूबर महिला के सिर पर भारी वस्तु से वार कर उसकी हत्या कर फरार हुए प्रेमी को पुलिस ने बुधवार देर शाम को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) मनोज कुमार ने बताया कि नरसी मीणा (30) निवासी गांव रूपपुरा लालसोट जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया है। जिसे मृतका संगीता मीणा (28) निवासी धौली चौथ का बरवाडा जिला सवाईमाधोपुर के सिर पर भारी वस्तु से वार कर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
थानाधिकारी हरिपाल सिंह ने बताया कि मृतका संगीता मीणा पिछले एक साल से थाना इलाके मकल्लावाला चौराहा के पास स्थित अशोक विहार कॉलोनी में नरसी मीणा (30) के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। जिसकी 12 अक्टूबर की सुबह कमरे में खुन से लथपथ लाश मिली थी। मृतका के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार उसकी मौत की गई थी। इसके बाद से उसके साथ रहने वाला नरसी मीणा फरार था। जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने टीम ने गठन कर टोंक, दौसा में संम्भावित स्थानों पर दबिश देकर आरोपित को पकडा है।
यह खबर भी पढ़े: चीन और पाकिस्तान का UNRC में चयन की हो रही आलोचना
यह खबर भी पढ़े: मुरैना: कांग्रेस प्रत्याशी के भाई की पुलिस से झड़प, थाना प्रभारी निलंबित