कोण्डागांव। जिले के ग्राम खुटडोबरा के जंगल में जुआरी पैसा का दांव लगाकर जुआ खेलने की मुखबीर की सूचना पर पुलिस की टीम गठित कर कुल 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 हजार रूपये, 04 नग मोटर साइकिल व 52 पत्ती जब्त किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम मुखबीर की सूचना पर टीम गठित कर 06 जुआरियों शैलेन्द्र साहू निवासी सर्गीपाल कोंडागांव, लक्ष्मण सोरी निवासी डोंगरिगुड़ा कोंडागांव, देवनारायण पांडेय निवासी शामपुर डोंगरीपारा, उमेश पांडेय निवासी शामपुर, समीर साहू निवासी डोंगरी पारा कोंडागांव, मन्नू कश्यप निवासी अम्बेडकर वार्ड कोंडागांव को घेराबंदी कर गिरफ्तार गया। सभी आरोपितों के विरूद्ध जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया है।
यह खबर भी पढ़े: भारत बंद बेअसर, बुलढ़ाणा में रेल रोकने का प्रयास