केबीसी के नाम पर 25 लाख की मांग करने वाले साइबर ठगों से बचने की पुलिस ने की अपील

कोंडागांव। जिला पुलिस के संज्ञान में आया है कि क्षेत्र में आजकल व्हाट्सअप के जरिये प्रसिद्ध खेल कौन बनेगा करोड़पति का सही जवाब देने पर 25 लाख जितने का मौका देने संबंधी मैसेज आ रहा है। 

इस साल कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन चालू है। ऐसे में साईबर ठगों ने लोगो से ठगी करने के लिए केबीसी का सहारा लिया है। केबीसी का नाम लेकर लोगों को ठगा जा रहा है। लोगो को व्हाटसअप से कालिंग कर बताया जा रहा है कि वह केबीसी से बोल रहा है तथा लाॅटरी में 25 लाख रूपये निकलने की बात कही जा रही है। सायबर ठग ने लाॅटरी की रकम पाने के लिए व्हाट्सअप नंबर दिया है। 

कोण्डागांव पुलिस जनता से अपील करती है कि ऐसे किसी भी लाॅटरी, व्हाट्सअप नंबर या नौकरी दिलाने के झांसे में न आये। यदि किसी अनजान नंबर से ऐसे लाॅटरी की रकम दिलाने या नौकरी लगाने के नाम पर आपको काॅल किया जाता है तो उसे कोई रकम न दें तथा इस संबंध में अपने मित्र, रिश्तेदारों को भी सचेत करें।

यह खबर भी पढ़े: भाजपा नेताओं को संजय राऊत ने दी सलाह, कहा- अन्वय नाईक के परिजनों से करनी चाहिए मुलाकात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Velocity vs Trailblazers Latest Photos ipl 2020 latest match updates VEL vs TRA | एक्लेस्टोन-झूलन ने वेलोसिटी को 50 रन के अंदर समेटा, मिताली समेत 9 प्लेयर 10 रन भी नहीं बना पाए

Thu Nov 5 , 2020
शारजाह36 मिनट पहले कॉपी लिंक ट्रेलब्लेजर्स की सोफी एक्लेस्टोन और झूलन गोस्वामी ने मैच में 6 विकेट लिए और वेलोसिटी को 50 रन का आंकड़ा भी नहीं छूने दिया। वुमन्स टी-20 चैलेंज यानि महिलाओं के IPL में ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। सोफी एक्लेस्टोन और झूलन गोस्वामी […]