ऊना। उपमण्डल बंगाणा के कोलका खनेह गांब के पास मंगलवार दोपहर गोबिन्द सागर झील में एक किश्ती पलटने से तीन यूवकों की मौत हो गई है जबकि एक युवक ने तैर पर अपनी जान बचाई। बंगाणा प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायज़ा लिया है। इनमें से एक का शव बरामद हुआ बाकि 2 की तलाश जारी है।
प्राप्त सुचना के अनुसार आठ दिसम्बर को भारत बंद होने के कारण अमन कुमार आयु 23 बर्ष पुत्र माडू राम गांब चुरड़ी, दीपक कुमार आयु 24 वर्ष पुत्र जगदीश चंद गांब मकरेड, जरनैल सिंह आयु 38 पुत्र देसराज गांब थानकला और जीवन कुमार प्रकाश चंद 40 बर्ष नुरगाडी मदली कोलका मन्दिर के पास गोबिंद सागर झील में घूमने के लिए निकले थे और इन चारों ने मौज मस्ती करते हुए शराब का सेवन किया।
बता दें कि उक्त जगह के पास झील के मध्य में एक खाली जगह है। ये चारों युवक उक्त जगह पर मस्ती करके किश्ती में बैठे और 30 फ़ीट गहरे पानी आने पर किश्ती डूब गई जिससे चारो युवक डूब गए लेकिन इनमें से एक जीवन कुमार आयु 40 वर्ष पुत्र प्रकाश चन्द पानी में तैरना जानता था और वह तैरकर पानी से बाहर आ गया लेकिन अमन कुमार, दीपक कुमार, जरनैल सिंह डूब गए। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा भी टीम सहित मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक दीपक कुमार का ही शव बरामद हुआ है। बाकी दो शवों के लिए गोताखोरों का प्रावधान किया जा रहा है। सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अपना कार्यक्रम छेड़कर मौके पर पहुंचे और प्रशासन से पूरी जानकारी ली। मंत्री ने जिलाधीश ऊना राघव शर्मा को जल्द गोताखोर बुलाने के निर्देश दिए है और प्रशासन की ओर हर संभंव सहायत का आश्वासन दिया है।
यह खबर भी पढ़े: भारत बंद का झारखंड में मिला-जुला असर, रांची में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे तीन मंत्री