साइबर चोरों से सावधान! एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर विधायक की बेटी के खाते से इतने रुपये

शिमला। हिमाचल में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला बैजनाथ के भाजपा विधायक मुल्क राज प्रेमी की बेटी ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई हैं। ठगों ने उनके एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर हरियाणा के हिसार से 22 हज़ार रुपये निकाल लिए। विधायक की बेटी शिमला के मेट्रोपोल स्थित एमएलए हॉस्टल में रहती है। उनकी तहरीर पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार विधायक की बेटी का पीएनबी बैजनाथ में बैंक खाता है। बीते दिनों उसके खाते से किसी ने एटीएम के माध्यम से 22 हज़ार रुपये निकाल लिए। पीड़िता के मोबाइल में राशि निकालने के लिए कोई ओटीपी भी नहीं आया और न ही किसी ने पूछा। बाद में बैंक शाखा से पता चला कि एटीएम के जरिए पैसा निकाला गया है।

फिलहाल, शिमला पुलिस मामले को एटीएम क्लोनिंग मानकर पड़ताल कर रही है। एटीएम क्लोनिंग में असली एटीएम कार्ड का डाटा चुराकर नकली कार्ड बनाया जाता है और उसी नकली एटीएम के जरिए राशि निकाल ली जाती है। गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया कि सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह खबर भी पढ़े: जिंदगी से जंग लड़ रहे फराज़ खान की मदद के लिए आगे आए सलमान खान, किया बिल का भुगतान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Openers saving wickets, making the death over runners better than all seasons; scoring more single-double than opener boundary | सलामी बल्लेबाज विकेट बचा रहे, जिससे डेथ ओवर का रनरेट सभी सीजन से बेहतर ;ओपनर बाउंड्री से ज्यादा सिंगल-डबल में रन बना रहे

Thu Oct 15 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ipl 2020 Openers Saving Wickets, Making The Death Over Runners Better Than All Seasons; Scoring More Single double Than Opener Boundary दुबई3 घंटे पहले कॉपी लिंक बुधवार को दिल्ली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पावर प्ले में 7.83 की रनरेट से 2 विकेट के नुकसान 48 […]