जिस्मफरोशी का गंदा खेल-11 मर्दों के बीच इस हाल में पकड़ी गई 7 युवतियां, पुलिस के नजारा देख उड़े होश

लखनऊ। पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का थाना बीटा-2 पुलिस ने मसाज पार्लर के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। उत्‍तर प्रदेश राज्य के गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में चल रहा था। और 18 लोगों को अरेस्ट कर लिया। सहायक पुलिस आयुक्त बृजनंदन राय की अगुवाई में पुलिस ने सोमवार शाम संबंधित स्पा सेंटर पर छापा मारा और वहां से 11 पुरुषों व सात महिलाओं को अरेस्ट कर लिया।

जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस अफसर ने बताया कि मुखबरी मिली थी कि जगत फार्म स्थित एक मसाज पार्लर में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बनाई गई और सोमवार शाम मसाज पार्लर पर छापा मारा गया। पुलिस ने बताया कि मौके से पुलिस ने 11 मर्दों व सात युवतियों (कॉल गर्ल) को अरेस्ट किया है।

उपभोक्ताओं से होती थी इतनी वसूली

जानकारी के अनुसार इस मामले पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बड़ा खुलासा करते कहा कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि लड़कियां प्रति ग्राहक 3500 से 5000 हजार रुपये वसूल करती थीं। इनके पास से 18 फोन, लैपटॉप, 114019 रुपये, 2 डीवीआर( DVR), रजिस्टर और ग्राहक फार्म के अलावा आभूषण व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।

यह खबर भी पढ़े: रक्षक बने भक्षक: पुलिसकर्मियों ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, जानिए पूरा मामला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Parthiv Patel Retirement Announcement Update | Ex-India wicketkeeper Parthiv Patel retires from all forms of cricket | सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले विकेटकीपर का 18 साल बाद संन्यास, पिछला मैच 2 साल पहले खेला था

Wed Dec 9 , 2020
Hindi News Sports Cricket Parthiv Patel Retirement Announcement Update | Ex India Wicketkeeper Parthiv Patel Retires From All Forms Of Cricket Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मुंबईकुछ ही क्षण पहले कॉपी लिंक विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, […]