रायपुर। बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यहां दो आरक्षकों ने एक लगभग 17 साल की एक किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया है। खबर के मुताबिक दोनों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी डायल 112 में लगाई गई थी, इसी दौरान दोनों ने सरकंडा पुलिस थाना क्षेत्र के एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।
युवक के साथ पकड़ा था, फिर ले लिया था नंबर
बताया जा रहा हैं की सीपत क्षेत्र निवासी 17 साल की किशोरी को कुछ माह पहले डायल 112 में तैनात कांस्टेबल देवानंद केंवट और वीरेंद्र राजपूत ने एक युवक के साथ पकड़ा था। दोनों पुलिस कर्मियों ने किशोरी का मोबाइल नंबर लिया और धमकाकर छोड़ दिया था। आरोप है कि इसके बाद से ही किशोरी को दोनों सिपाही कॉल करने लगे।
डरा धमकाकर बुलाते थे फिर दुष्कर्म करते थे
वह डरा धमकाकर उसे बुलाते थे और दुष्कर्म करते थे। पीड़िता के मुताबिक दुष्कर्म करने वाले दोनों आरक्षकों ने उसे घटना के बारे में किसी को भी जानकारी नहीं देने की धमकी दी थी। घटना की शिकायत नाबालिग के परिजनों ने अक्टूबर 2020 में सरकंडा थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो माह बाद दोनों कांस्टेबल को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।.
यह खबर भी पढ़े: बुधवार, 09 दिसम्बर 2020: जानिए आज का राशिफल
यह खबर भी पढ़े: जियो ग्राहकों के लिए खुशखबरी, मुकेश अंबानी ने की ये बड़ी घोषणा…