प्रेमी युगल ने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

कोंड़ागांव। जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमी युगल यशवंत मरकाम निवासी ओड़कापारा (बड़ेराजपुर) व युवती युष्मिता मरकाम निवासी ग्राम हात्मा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी दोनों के परिवार वालो को भी नहीं थी। उक्त प्रेमी युगल के द्वारा पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।  

मिली जनाकारी के अनुसार मंगलवार की रात में युवक यशवंत अपने गांव से दूर ग्राम हात्मा पहुंचकर युवती युष्मिता मरकाम से मिलकर दोनों युवक-युवती ने ग्राम हात्मा मानिकपुर चौक के पास एक आम पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। ग्रामीणों ने पेड़ पर फांसी में दो लोगों को लटकता देख तत्काल घटना की सूचना ग्राम सरपंच व आस-पास के ग्रामीणों को दिया गया। जिसके उपरांत युवती की पहचान युष्मिता मरकाम के रूप में होने पर परिजनों के द्वारा विश्रामपुरी थाने में सूचित किया।    

विश्रामपुरी थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने बतया कि दोनों मृतकों के परिजनों के समक्ष शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। आत्महत्या का कारण प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग हो सकता है। फ‍िलहाल पुल‍िस मर्ग कायम कर  मामले को विवेचना में लिया है।

यह खबर भी पढ़े: निर्देशक शाद अली की फिल्म में प्रेग्नेंट आदमी का किरदार निभाएंगे दिलजीत दोसांझ, यामी गौतम के साथ करेंगे रोमांस

यह खबर भी पढ़े: काला टॉप पहाड़ी पर भारतीय सैनिकों ने रोकी चीनी सेना की आवाजाही, भारत ने तैनात किए टैंक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BCCI has handed contact tracing electronic badges to all teams that have to be worn not just by the players or support staff, but also the family members who are currently in the UAE | आईपीएल में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए खिलाड़ियों के साथ फैमिली मेंबर्स को भी पहनना है ब्लूटूथ बैज, हेल्थ ऐप में रोज बॉडी टेम्प्रेचर की जानकारी देनी है

Wed Sep 2 , 2020
Hindi News Sports Cricket BCCI Has Handed Contact Tracing Electronic Badges To All Teams That Have To Be Worn Not Just By The Players Or Support Staff, But Also The Family Members Who Are Currently In The UAE दुबईएक घंटा पहले कॉपी लिंक चेन्नई सुपरकिंग्स टीम 4 सितंबर से ट्रेनिंग […]