दुमका। पांच बच्चों की मां आदिवासी महिला से 17 युवकों ने किया गैंगरेप। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात की घटना है। साप्ताहिक हाट से लौट रही पीड़िता को पति समेत दुष्कर्मियों ने बंधक बनाया। घर से कुछ दूरी पर ही सुनसान इलाका में दुष्कर्मियों ने पीड़िता के साथ मुह काला किया।
पीड़िता से डीआईजी सुदर्शन मंडल, एसपी अंबर लकड़ा, एसडीपीओ विजय कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह जांच में जुटे। पीड़िता के पति ने बताया 17 युवकों के गैंगरेप की है। पहले चार से पांच युवकों ने पीड़िता के पति को बंधक बनाया । अन्य युवाओं ने मिलकर गैंगरैप किया । पीड़िता अपने मायके मुफस्सिल थाना फसल की कटाई में मदद करने पहुंची थी। पीड़िता का ससुराल काठीकुंड थाना क्षेत्र का है। आरोपी राम मोहली बताया जा रहा है।
डीआईजी सुदर्शन मंडल ने घटना की पुष्टि की है। पीड़िता को मेडिकल जांच को मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका में भेजा। घटना की पुष्टि डीआईजी सुदर्शन मंडल ने करते हुए बताया कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
यह खबर भी पढ़े: इन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है भिंडी, जानें इसके हैरान कर देने वाले फायदे
यह खबर भी पढ़े: इन लोगों को नहीं खाना चाहिए बादाम, सेवन किया तो हो सकती है दिक्क्त