भोपाल/ पत्नी से मारपीट के मामले में वरिष्ठ आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा को पद से हटाया

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पत्नी से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं लोक अभियोजन संचालनालय के संचालक पुरुषोत्तम शर्मा को राज्य सरकार ने तत्काल पद से हटा दिया है। इस संबंध में गृह विभाग द्वारा सोमार को आदेश जारी कर दिया गया है।

जारी आदेश के मुताबिक, लोक अभियोजन संचालनालय मप्र भोपल के संचालक पुरूषोत्तम शर्मा को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए कार्यमुक्त किया गया है। बता दें कि रविवार देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई करते हुए साफ दिखाई दे रहा है। 

बताया जा रहा है कि अपनी पत्नी को पीटने वाले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा हैं। वे अपनी पत्नी को पीटते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार सुबह ही मीडिया से बातचीत में कहा था कि लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई की जाएगी। कुछ देर बाद ही गृह विभाग ने आदेश जारी कर उन्हें पद से हटा दिया।

यह खबर भी पढ़े: कुशीनगर एयरपोर्ट पर 08 अक्टूबर को लैंड करेगी श्रीलंकन बोइंग-737 फ्लाइट

यह खबर भी पढ़े: युवाओं में देश प्रेम की अलख जगाती हैं भगत सिंह के साहस की कहानियांः नड्डा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The Miami hit reached the NBA Finals 6 years after defeating the Boston Claytics; LA will clash with Lakers in finals: Lakers reach finals after 10 years | मियामी हिट ने बॉस्टन क्लेटिक्स को हराकर 6 साल बाद एनबीए के फाइनल में पहुंची; फाइनल में एलए लेकर्स से भिड़ेगी: लेकर्स 10 साल बाद फाइनल में पहुंची है

Mon Sep 28 , 2020
Hindi News Sports The Miami Hit Reached The NBA Finals 6 Years After Defeating The Boston Claytics; LA Will Clash With Lakers In Finals: Lakers Reach Finals After 10 Years मियामी8 मिनट पहले कॉपी लिंक मियामी हिट ने इस्टर्न कॉन्फ्रेंस फाइनल्स 4-2 से जीता। उसने बेस्ट ऑफ सेवन सीरीज के […]