हवस का गंदा खेल- 11 मर्दों के बीच इस हाल में पकड़ी गई सात लड़कियां, नजारा देख पुलिस हो भी गई हैरान

लखनऊ। पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का थाना बीटा-2 पुलिस ने मसाज पार्लर के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। उत्‍तर प्रदेश राज्य के गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में चल रहा था। और 18 लोगों को अरेस्ट कर लिया। सहायक पुलिस आयुक्त बृजनंदन राय की अगुवाई में पुलिस ने सोमवार शाम संबंधित स्पा सेंटर पर छापा मारा और वहां से 11 पुरुषों व सात महिलाओं को अरेस्ट कर लिया।

जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस अफसर ने बताया कि मुखबरी मिली थी कि जगत फार्म स्थित एक मसाज पार्लर में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बनाई गई और सोमवार शाम मसाज पार्लर पर छापा मारा गया। पुलिस ने बताया कि मौके से पुलिस ने 11 मर्दों व सात युवतियों (कॉल गर्ल) को अरेस्ट किया है।

उपभोक्ताओं से होती थी इतनी वसूली

जानकारी के अनुसार इस मामले पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बड़ा खुलासा करते कहा कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि लड़कियां प्रति ग्राहक 3500 से 5000 हजार रुपये वसूल करती थीं। इनके पास से 18 फोन, लैपटॉप, 114019 रुपये, 2 डीवीआर( DVR), रजिस्टर और ग्राहक फार्म के अलावा आभूषण व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।

यह खबर भी पढ़े: इन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है भिंडी, जानें इसके हैरान कर देने वाले फायदे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ये है दुनिया की सबसे अय्याश महारानी, जो पति के सामने ही कुंवारी लड़कियों के साथ करती थी ऐसा काम, जानकर आपकी भी कांप उठेगी रूह

Thu Dec 10 , 2020
डेस्क। दुनिया में कई सीरियल किलर्स की कहानी आपने सुनी होगी, जिन्होंने अपने पागलपन के कारण कई मासूमों की जान ले ली हो। लेकिन अतीत के पुराने कागजों में कई ऐसे राज़़ दफ्न है जो की आज तक लोगों को समझ नहीं आए है और आए भी है तो कभी […]