नजीबाबाद (बिजनौर)। एक महिला की ओर से पुलिस क्षेत्राधिकारी को दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने ससुराली जनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट करने का मुकद्दमा दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज में कार व पांच लाख रुपये न देने पर मारपीट कर घर निकाल दिया।
मंगलवार को ग्राम सिकंदरपुर निवासी एक महिला ने पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि चार साल पूर्व उसकी शादी ग्राम खुर्रमपुर निवासी सचिन के साथ हुई थी। शादी के दौरान उसके घरवालों ने दहेज में अपनी क्षमता के अनुसार लगभग सभी सामान दिया था।
महिला का आरोप है कि शादी के कुछ महीनों बाद ससुराल पक्ष के लोग उससे पांच लाख रुपये व कार की मांग करने लगे। मांग न पूरी होने पर पति सचिन, सास आदेश, ससुर सतपाल व ननद पूनम ने उसके साथ मारपीट करते हुए घर से बेघर कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले में कार्रवाई करने में जुट गयी है।
यह खबर भी पढ़े: आगामी दो दिन तक अच्छी बारिश की संभावना- मौसम विभाग
यह खबर भी पढ़े: मध्यप्रदेश में कोरोना से अब तक 742 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 23,486 हुई