दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया, पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बागपत। जिले के कोतवाली बड़ौत के खत्री गढ़ी मोहल्ले में एक महिला का दीवार की खिड़की में फांसी पर लटका शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने शुक्रवार को पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। 

लुहारी गांव की बिमलेश ने बताया कि लगभग पांच साल पहले उसकी बेटी प्रीति ने खामपुर गांव के संदीप से शादी की थी। संदीप नौसेना में नौकरी करता है और उसकी तैनाती विशाखापट्टनम में है। वह उसकी बेटी पर दहेज लाने के लिए दबाव बनाता था और दहेज न लाने पर मारपीट और प्रताड़ित भी करता था। उसकी बेटी काफी समय से बड़ौत के खत्री गली मोहल्ले में किराए पर रहकर एक कंपटीशन की तैयारी कर रही थी उसकी दूसरी बेटी भी उसके साथ कमरे पर रहती थी। उसका दामाद संदीप छुट्टी पर आया हुआ था। 

बिमलेश ने बताया कि गुरुवार की रात उसके दामाद ने अपने परिजन के साथ मिलकर उसकी बेटी की हत्या कर दी और शव को खिड़की में रस्सी बांधकर लटका दिया, जिससे लगे कि उसकी बेटी के आत्महत्या की है। पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर, पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया। इस मामले में सीओ आलोक सिंह ने बताया कि प्रीति के भाई रवि की तहरीर पर प्रीति के पति संदीप, देवर कुलदीप, ससुर विजयपाल, सास व ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह खबर भी पढ़े: तेलुगु की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ब्रोचेवारेवारुरा’ के रीमेक में नजर आएंगे अजय देवगन, करण देओल और अभय देओल

यह खबर भी पढ़े: कॉमेडियन कुणाल कामरा मामले में दायर तीन याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित, आज फिर होगी सुनवाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

New Zealand VS Pakistan Pakistan lost by 5 wickets in first T20,Jacob Duffy Tim Seifert | पहले टी-20 में 5 विकेट से हारा पाकिस्तान, 7 गेंद पहले न्यूजीलैंड ने 154 का लक्ष्य हासिल किया

Fri Dec 18 , 2020
Hindi News Sports New Zealand VS Pakistan Pakistan Lost By 5 Wickets In First T20,Jacob Duffy Tim Seifert Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 13 मिनट पहले कॉपी लिंक टीम सिपर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले […]