नरसिंहपुर। न्यायालय विशेष सत्र न्यायाधीश हितेंद्र सिंह सिसोदिया ने गुरुवार को विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 198/20 में राम जी लोधी एवं लखन लोधी को 20 – 20 वर्ष के सश्रम कारावास से दंडित किया। उक्त दोनों भाई दुष्कर्म के एक मामले के आरोपी थे।
अभियोजन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 20-8 2018 को ग्राम रीछा हार में लक्ष्मण पटेल के मकान में अभियोक्त्रि के साथ आरोपी रामजी पटेल एवं लखन पटेल ने बलात्कार किया। जिसकी रिपोर्ट अभियोक्त्रि द्वारा थाना ठेमी में की गई । पुलिस ने प्रकरण में विवेचना के बाद न्यायालय विशेष न्यायाधीश के न्यायालय में चालान पेश किया जहां पर अभियोजन ने 10 साक्षियों की साक्ष्य अभियोजन के समर्थन में कराई तथा अपने तर्क प्रस्तुत किए। अभियोजन के तर्कों से सहमत होते हुए न्यायालय ने आरोपी गणों को धारा 450 342 376d भा द वि का दोषी पाते हुए 20 20 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक ठाकुर सूर्यप्रताप सिंह ने प्रकरण में पैरवी की।
यह खबर भी पढ़े: विपक्षी दलों ने पीएम मोदी पर लगाया बड़ा आरोप, संयुक्त बयान जारी कर कही ऐसी बात