संपत्ति के लालच में वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड नंबर 8, पंडित राजमंगल पांडेय नगर में गुरुवार रात में एक विधवा महिला की उसके घर में ही गला रेतकर हत्या कर दी गई। सीओ व प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर फोरेंसिक एवं डाग स्क्वॉयड टीम के साथ हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। हत्या का कारण भूमि विवाद माना जा रहा है। मृतका के नाम आधा बीघा भूमि है। पट्टीदारों से उसी भूमि को लेकर विवाद चला आ रहा है। 

परिवार अत्यंत ही गरीब बताया जाता है। लोगों का कहना है कि वृद्धा परिवार के जीविकोपार्जन का साधन मजदूरी था। रात लगभग 8 बजे खाना खाने के बाद वृद्धा बतीसा देवी (80) अपने घर में सो गई। उसका पुत्र राजेश उर्फ छांगुर (32) दो सौ मीटर दूर एक गुमटी में सोया था। उसकी पत्नी मायके गई है। सुबह वह अपने घर गया तो मां को खून से लथपथ मृत पाया। गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। उसके शोर पर गांव वाले जुटे और लोगों को जानकारी हुई। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष कांत राय ने बताया कि मृतका के पुत्र ने अपने पट्टीदार श्याम सुंदर, अशोक, किशोर व त्रिलोकी को नामजद करते हुए तहरीर दी है। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। शीघ्र ही हत्यारोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। 

छह माह से लापता है छोटा पुत्र

मृतका बेवा बतीसा देवी के दो पुत्र हैं। बड़ा पुत्र राजेश उसके साथ रहता है और छोटा 25 वर्षीय चंदन छह माह से लापता है। स्वजनों ने उसके गुमशुदगी की सूचना मुकामी थाने में दी थी पर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। गांव वालों की माने तो भूमि संबंधी चल रहे विवाद को लेकर वह काफी सक्रिय रहता था। धारा 41 का मुकदमा करके उसने विवादित भूमि की कच्ची पैमाइश कराई थी। उसमें लगभग तीन कट्ठा भूमि पर अतिक्रमण मिला था। उसे मुक्त कराने के लिए वह तहसील में अधिकारियों के पास दौड़ा करता था। अचानक एक दिन वह घर से निकला तो फिर वापस नहीं लौटा। गांव के लोग उसके गायब होने को भी इस घटना से जोड़कर देख रहे हैं। 

यह खबर भी पढ़े: सलमान खान ने शुरू की फिल्म ‘Antim’ की शूटिंग, लॉकेट, पगड़ी और हाथ में कड़ा पहन मंडी की तरफ जाते दिखे भाईजान

यह खबर भी पढ़े: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद के नए भवन का आज करेंगे शिलान्यास, जानिए कैसा होगा नया भवन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aus vs Ind: 30 thousand spectators per day allowed at MCG for Boxing Day Test India tour of Australia | बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए MCG में 30 हजार दर्शकों को मिलेगी एंट्री, 27 हजार दर्शक देख सकेंगे डे-नाइट टेस्ट मैच

Thu Dec 10 , 2020
Hindi News Sports Aus Vs Ind: 30 Thousand Spectators Per Day Allowed At MCG For Boxing Day Test India Tour Of Australia Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप कैनबरा38 मिनट पहले कॉपी लिंक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि MCG में इतने दर्शकों […]