किशोरी से किया दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस चौकी के चक्कर काट रहे परिजन

लखनऊ। लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में बहराइच के मूल निवासी आरिफ नामक युवक ने विभवखंड के किराये के मकान में खाना बनाने वाली महिला की 13 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। घटना के सात दिनों के बाद भी पीड़ित किशोरी के परिजन पुलिस चैकी के चक्कर काट रहे हैं। 

विभूतिखंड थाना की पुलिस चैकी पर तैनात आर.एन.त्रिपाठी ने वर्दी का रौब झाड़ते हुए पीड़ित किशोरी के परिजन को पहले बुलाया और लिखित शिकायत के लिए प्रार्थना पत्र लिखने को कहा। इसके बाद दूसरी बार बुलाया तो आरिफ से समझौता कराने का प्रयास किया। एक दिन बाद फिर बुलाया और इस बार किशोरी के पिता पर समझौता कर लेने का दबाव बनाया। बीते बुधवार को पुलिस चैकी पहुंचे परिजनों को उन्होंने भगा दिया। 

पीड़ित किशोरी की मां का कहना है कि वह लोगों के यहां खाना बनाने का काम करती है। उसके पति हनीमैन मंडी में मजदूरी करते हैं। वह बीते दिनों आरिफ के यहां भी खाना बनाने का काम पायी थी। वह हमेशा अकेले ही जाती थी, जब एक दिन पुत्री के साथ गयी तो उसके ऊपर आरिफ की नियत खराब हो गयी। वह रसोई में पहुंची ही थी कि उसकी पुत्री पीछे दिखायी नहीं दी तो उसने खोजना शुरु किया। 

उन्होंने बताया कि पुत्री को खोजने पर नीचे के तल पर बाथरुम में उसकी आवाज सुनायी पड़ी। उसने धक्का मारकर बाथरुम का गेट खुलवाया तो आरिफ उसके पुत्री के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था। वह अपनी पुत्री को लेकर वहां से निकल भागी। घटना की बात उसने अपने पति से बतायी तो वे पुलिस चैकी गये। जहां एफआईआर दर्ज कराने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। बता दें कि उक्त घटना के बाद विभवखंड क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त है और विभूतिखंड थाने की पुलिस के कार्यशैली पर आम लोग सवालिया निशान लगा रहे हैं। 

यह खबर भी पढ़े: कोहली इस दशक के सबसे प्रभावशाली भारतीय एकदिवसीय क्रिकेटर : सुनील गावस्कर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Gavaskar said Kohli has been the most impactful player in ODIs for India this decade hayden feels dhoni is the one day player of the decade | गावस्कर बोले- विराट सबसे प्रभावी वनडे प्लेयर; हेडन ने कहा- माही ने भारत को वर्ल्ड कप दिलाया

Thu Dec 10 , 2020
Hindi News Sports Gavaskar Said Kohli Has Been The Most Impactful Player In ODIs For India This Decade Hayden Feels Dhoni Is The One Day Player Of The Decade Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप नई दिल्ली28 मिनट पहले कॉपी लिंक कोहली […]