डेस्क। राजस्थान के अलवर के शाहजहांपुर से दोस्ती को कलकिंत करने वाला मामला सामने आया हैं। यहां एक शख्स ने अपने ही दोस्त की 35 वर्षीय पत्नी की रेप के बाद हत्या कर दी थी। बाद में आरोपी ने दोस्त को बताया कि उसकी पत्नी की बीमारी से मौत हो गई है। दोस्त ने भी इसे सच माना, लेकिन मृतका की 4 साल की बच्ची ने शैतान की अंकल की पोल खोल दी। घटना 18 नवंबर को हुई थी। आरोपी और मृतका का पति बिजनेस पार्टनर थे।
जानकारी के अनुसार घटना के वक्त मृतका का पति काम के सिलसिल में भिवाड़ी गया था। आरोपी शव का दाहसंस्कार करने शव दोस्त के पैतृक गांव अलवर के शाहजहांपुर स्थित बेलनी ले गया था। इसी बीच बच्ची ने पिता को बताया कि महावीर अंकल ने मम्मी को मारा और उनके कपड़े भी उतार रखे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अंतिम संस्कार रुकवाया।
जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर थाना प्रभारी सुनील जांगिड़ ने बताया बेलनी निवासी पीड़िता का पति डेढ़ साल से जयपुर के खो नागोरियान में परिवार के साथ रहकर ट्रांसपोर्ट का व्यापार कर रहा था। जयपुर का गोनेर रोड शंकर विहार निवासी महावीर सिंह गुर्जर (43) उसका पार्टनर था। 17 नवंबर को पीड़िता का पति गाड़ी में सब्जी भरकर भिवाड़ी गया था। अगली सुबह पति-पत्नी के बीच फोन पर बातचीत हुई। दोपहर 12 बजे आरोपी ने दोस्त को फोन करके बताया कि उसकी पत्नी का बीमारी से निधन हो गया। जांच में सामने आया कि आरोपी ने रेप के बाद उसका गला दबाया था। पीड़िता का 12 साल का एक बेटा और 4 साल की बेटी है। आरोपी ने दोनों को जबर्दस्त ट्यूशन भेज दिया था।
यह खबर भी पढ़े: Pratapgarh Bolero Accident: प्रतापगढ़ हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, हर संभव सहायता प्रदान करने के दिए निर्देश