नवादा। जिले के वारसलीगंज थाना के दरियापुर गांव में गत तीन नवम्बर की शाम शौच के लिए गए 25 वर्षीय युवती से गांव के ही तीन मनचलों ने बधार में पिस्तौल का भय दिखाकर बलात्कार किया। परिजनों को मामला बताने पर गोलियों से भून डालने की धमकी दी। इस कारण ही युवती ने मुंह नहीं खोला ।जब बलात्कार में शामिल मनचलों ने युवती को ब्लैकमेल करने के दृष्टिकोण से बलात्कार का वीडियो वायरल किया ,तब कहीं जाकर युवती के पिता ने नवादा महिला थाने में आज गुरुवार को पहुंचकर मामला दर्ज कराया।
युवती के पिता ने बताया कि जब उनकी पुत्री 29नवंबर 2020 की शाम घर से शौच करने निकली थी, तभी गांव के विकास कुमार, विक्की कुमार ,चंदन कुमार ने बलात्कार किया। पिस्तौल का भय दिखाकर इस घटना को किसी भी लोगों को बताने पर सपरिवार हत्या की धमकी दी। इसके बाद भी घटना में शामिल मनचले युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालते रहे। जब युवती द्वारा नहीं मानी तो वीडियो वायरल किया। 3 दिसंबर 2020 को वीडियो वायरल करने की बात कही गई। तब कहीं जाकर नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया।
यह खबर भी पढ़े: कुली नंबर-1 का गाना ‘हुस्न है सुहाना’ रिलीज, VIDEO देख सारा अली खान पर फूटा फैंस का गुस्सा
यह खबर भी पढ़े: ‘बॉर्डर’ फिल्म में शहीद बताया था लेकिन आज भी जिंदा है भैरो सिंह, 11 को आएंगे बीकानेर