पटना। बिहार में बुधवार को पहले चरण का चुनाव शुरू हो चुका है, लेकिन इससे पहले पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र से एक युवक का शव बरामद किया गया। उसकी पहचान आलमगंज के बबुआगंज निवासी पप्पू पांडे के रूप में हुई है।
जानकारी मिलते ही पप्पू पांडे के परिजन और मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गये और गाय घाट के पास सड़क जाम लगाकर शव के साथ विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। इसकी सूचना पर पटना सिटी डीएसपी समेत पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज (एनएमसीएच) भेज दिया है।
पटना सिटी डीएसपी अमित शरण ने कहा कि पप्पू पांडेय पूजा पाठ कराता था। सोमवार की शाम से वह लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी का मामला आलमगंज थाने में दर्ज कराया था। उसकी हत्या कर गाय घाट में निर्माणाधीन राजकीय महिला महाविद्यालय के शौचालय की टंकी में उसका शव डाल दिया गया। मंगलवार देर रात उसका शव बरामद हुआ था।सिटी डीएसपी ने कहा कि बहुत जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा। किसी को बख्शा नहीं जायेगा।
यह खबर भी पढ़े: LIVE Bihar Election Voting/राहुल गांधी ने मतदान से पहले की खास अपील, कहा- इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए…
यह खबर भी पढ़े: IPL 2020/ आज मुंबई और बैंगलोर के बीच होगी कड़ी टक्कर, मैच से पहले जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा बयान